CAA Protest: यूपी के 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, अर्धसैनिक बलों के 3,500, पीएसी के 12 हजार जवान तैनात

By भाषा | Published: December 27, 2019 03:19 PM2019-12-27T15:19:09+5:302019-12-27T15:19:09+5:30

पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद प्रदेश में व्यापक हिंसा हुई थी इसलिए इस बार पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया कि शांति बनाये रखने के मकसद से अर्धसैनिक बलों के 3,500 जवान तथा पीएसी के 12 हजार जवान तैनात किए गए हैं।

CAA Protest: Internet service stopped in 21 districts of UP, 3,500 paramilitary forces, 12,000 PAC personnel deployed | CAA Protest: यूपी के 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, अर्धसैनिक बलों के 3,500, पीएसी के 12 हजार जवान तैनात

पिछले सप्ताह शुक्रवार को गोरखपुर में हुई हिंसा के मद्देनजर पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया।

Highlightsआगरा में इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार शाम तक बंद रहेंगी। डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के 75 में से 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है।

उत्तर प्रदेश में सभी संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और नियमित गश्त जारी है ताकि जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो सके और कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो।

पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद प्रदेश में व्यापक हिंसा हुई थी इसलिए इस बार पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया कि शांति बनाये रखने के मकसद से अर्धसैनिक बलों के 3,500 जवान तथा पीएसी के 12 हजार जवान तैनात किए गए हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एहतियातन गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में इंटरनेट सेवाएं पुन: बंद कर दी गयी हैं। आगरा में इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार शाम तक बंद रहेंगी। डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के 75 में से 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है।

पिछले सप्ताह शुक्रवार को गोरखपुर में हुई हिंसा के मद्देनजर पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शांति समितियों के साथ बैठक की गयी। जिले में पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात किये गये हैं। गोरखपुर के जिलाधिकारी विजयेन्द्र पांडियन ने बताया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाये गये हैं।

इस बीच बीते सप्ताह हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। अलग अलग जिलों में 372 लोगों को नोटिस दिये गये हैं। गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि हिंसा की विभिन्न घटनाओं में 19 लोगों की मौत हुई है। 288 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 61 गोली लगने से जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि 327 प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं जबकि 5,558 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। 

Web Title: CAA Protest: Internet service stopped in 21 districts of UP, 3,500 paramilitary forces, 12,000 PAC personnel deployed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे