CAA पर विरोधः आजमगढ़ में इंटरनेट बैन, मऊ में 600 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By भाषा | Published: December 18, 2019 04:18 PM2019-12-18T16:18:13+5:302019-12-18T16:18:13+5:30

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ मऊ जिले में सोमवार शाम हिंसा भड़कने के अगले दिन पड़ोस के आजमगढ़ जिले में भी लोगों ने प्रदर्शन और पथराव किया। जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं।

CAA protest: Internet ban in Azamgarh, FIR registered against 600 in Mau | CAA पर विरोधः आजमगढ़ में इंटरनेट बैन, मऊ में 600 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुबारकपुर में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Highlightsपुलिस ने हल्का बलप्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है।

नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन जारी है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन तेज हो गया है। लोग जगह-जगह हंगामा कर रहे हैं। 

आजमगढ़ में इंटरनेट बैन कर दिया है। मऊ में 600 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ मऊ जिले में सोमवार शाम हिंसा भड़कने के अगले दिन पड़ोस के आजमगढ़ जिले में भी लोगों ने प्रदर्शन और पथराव किया। जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम मुबारकपुर कस्बे में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में स्थानीय लोगों और छात्रों ने प्रदर्शन किया। उन्हें रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव भी हुआ। पुलिस ने हल्का बलप्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इससे पहले सोमवार को भी शहर कोतवाली क्षेत्र में शिबली कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया गया था। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है। मुबारकपुर और आजमगढ़ शहर स्थित शिबली कॉलेज के बाहर छात्रों और राजनीतिक दलों ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया। इन दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर आजमगढ़ शहर में 20 और मुबारकपुर में 30 लोगों को चिह्नित किया गया है।

मुबारकपुर में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस बीच, जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के मद्देनजर आज दोपहर जिले में इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गयी हैं। जिले में अब हालात सामान्य हैं।

मालूम हो कि आजमगढ़ से सटे मऊ जिले के दक्षिणटोला में सीएए का विरोध कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर हाल में हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में सोमवार की शाम हिंसा भड़की थी। प्रदर्शनकारियों ने दक्षिणटोला थाने में जमकर तोड़फोड़ करते हुए उसमें आग लगाने की भी कोशिश की थी। 

Web Title: CAA protest: Internet ban in Azamgarh, FIR registered against 600 in Mau

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे