लाइव न्यूज़ :

CAA का विरोधः छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बीजेपी पर कसा तंज, कहा- केंद्र सरकार सत्ता में बने रहने के लिए लोगों को विभाजित कर रही है

By भाषा | Updated: December 18, 2019 00:23 IST

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। केंद्र सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं, चाहे वह जीएसटी का मुद्दा हो या संशोधित नागरिकता अधिनियम हो, सभी पर वह असफल साबित हुई है।

Open in App

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर कहा कि केंद्र सरकार समाज का ध्रुवीकरण कर रही है तथा सत्ता में बने रहने के लिए लोगों को विभाजित कर रही है। बघेल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इस दौरान एक वर्ष के दौरान सरकारी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को अपनी पार्टी और लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती बताया और कहा कि भाजपा ने जनता को भड़काने, गुमराह करने और विभाजित करने के अलावा कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरा देश संशोधित नागरिकता कानून को लेकर उबल रहा है। देश की राजधानी समेत विभिन्न हिस्सों में छात्रों की पिटाई की जा रही है तथा भय का वातावरण बनाया जा रहा है। उनका उद्देश्य समाज का ध्रुवीकरण करके सत्ता में बने रहना है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। केंद्र सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं, चाहे वह जीएसटी का मुद्दा हो या संशोधित नागरिकता अधिनियम हो, सभी पर वह असफल साबित हुई है। बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी कर आम लोगों की जेबों पर डाका डाला है तथा जीएसटी लागू कर कारोबारियों को तबाह कर दिया है। जबकि पुलवामा में आतंकवादी हमला कैसे हुआ यह अभी तब केंद्र सरकार नहीं बता सकी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब संशोधित नागरिकता अधिनियम ले आई है। जिसके परिणामस्वरूप देश के विभिन्न हिस्सों में अशांति की स्थिति पैदा हो गई है। बघेल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि अब देश में एनआरसी को लागू किया जाएगा, जिसके बाद सभी को अपनी राष्ट्रीयता साबित करनी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यदि किसी देशवासी के पास दस्तावेज नहीं है और उनके पूर्वज अनपढ़ थे तब वह अपनी नागरिकता कैसे साबित करेंगे। जो लोग दूसरे शहरों और स्थानों पर चले गए हैं वह कैसे अपनी नागरिकता करेंगे।’’

बघेल ने सवाल किया कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास जो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मूल निवासी थे। अब वह पड़ोसी राज्य में चले गए हैं। राजनांदगांव में उनकी कोई पैतृक संपत्ति नहीं है, अब उनकी नागरिकता कैसे साबित होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी पूछा कि एनआरसी से बाहर किए जाने वाले लोगों को कहां भेजा जाएगा।

बघेल ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी ने जिस तरह अफ्रीका में सरकार की पहचान योजना का विरोध किया था। हम इसी तरह एनआरसी का विरोध करेंगे। यदि देश में एनआरसी लागू किया जाएगा तब वह पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जो एनआरसी के दस्तावेज में हस्ताक्षर नहीं करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले गांधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन चलाया था। आज हमे ‘काले अंग्रेजों’ का विरोध करना होगा।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘यदि आप खुद को हिंदुओं को बड़ा नेता मानते हैं तब बताएं कि छह वर्ष के कार्यकाल में आपकी सरकार ने हिंदुओं के लिए क्या किया है। मोदी सरकार केवल लोगों को डर दिखाकर वोट बटोरने में लगी हुई है।’’

बघेल ने कहा कि कांग्रेस को उनसे वैचारिक रूप से लड़ना होगा। बाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि उनकी सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का विश्वास जीतेगी तथा वहां विकास सुनिश्चित करेगी, जिससे नक्सलवाद का खात्मा किया जा सके।

नक्सल समस्या को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बघेल ने कहा, ‘‘मैंने बस्तर में पत्रकारों, नक्सल प्रभावित लोगों, सुरक्षा कर्मियों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों से चर्चा की है। इन चर्चाओं से यह निष्कर्ष निकला है कि स्थानीय लोगों का विश्वास जीतकर तथा क्षेत्र में विकास कर इस समस्या से निपटा जा सकता है। साथ ही राज्य सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का भी फैसला किया है।’’

टॅग्स :नागरिकता संशोधन कानून 2019भूपेश बघेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

भारतBhupesh Baghel ED Action: 5 दिन की हिरासत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य, धन शोधन मामले में अरेस्ट

भारतछत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य अरेस्ट?, शराब ‘घोटाले’ से जुड़े धनशोधन मामले ईडी एक्शन, देखिए वीडियो

भारतभूपेश बघेल के घर पहुंची ED, भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी; छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने कह दी ये बात

भारतबिहार विधानसभा चुनाव 2025: कुर्मी वोट बैंक को साधने में जुटी कांग्रेस, मतदाताओं को लुभाने में जुटे भूपेश बघेल

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत