CA Results 2024 Out: 83.33 प्रतिशत संग दिल्ली के शिवम मिश्रा ने सीए फाइनल में किया टॉप, जानें अन्य उम्मीदवारों के बारे में
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 11, 2024 11:44 IST2024-07-11T11:15:21+5:302024-07-11T11:44:20+5:30
CA Results 2024 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल और इंटर परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

CA Results 2024 Out: 83.33 प्रतिशत संग दिल्ली के शिवम मिश्रा ने सीए फाइनल में किया टॉप, जानें अन्य उम्मीदवारों के बारे में
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल और इंटर परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार मई सत्र की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पर देख सकते हैं. परिणाम तक पहुंचने के लिए उन्हें अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा.
मई 2024 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा में लगभग 20,446 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की. नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 83.33 प्रतिशत स्कोर के साथ सीए फाइनल में शीर्ष रैंक हासिल की है. उन्होंने 500 अंक हासिल किए हैं. दिल्ली की वर्षा अरोड़ा 80 प्रतिशत और 480 अंकों के साथ दूसरी रैंक धारक हैं.
तीसरी रैंक मुंबई के किरण राजेंद्र सिंह और गिलमैन सालिम अंसारी ने पारस्परिक रूप से हासिल की है. उन्होंने 477 अंकों के साथ 79.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं. सीए ग्रुप 1 परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 27.35 प्रतिशत दर्ज किया गया है. परीक्षा में शामिल हुए 74,887 उम्मीदवारों में से लगभग 20,479 उत्तीर्ण हुए हैं.
ग्रुप 2 परीक्षा में लगभग 58,891 छात्र उपस्थित हुए, इनमें से लगभग 21,408 ने परीक्षा उत्तीर्ण की. ग्रुप 2 में पास प्रतिशत 36.35 दर्ज किया गया.
दोनों ग्रुप में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 19.88 प्रतिशत दर्ज किया गया है. परीक्षा में लगभग 35,819 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से केवल 7,122 ही उत्तीर्ण हुए.
भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने 89.67 प्रतिशत अंक के साथ सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया है. उनका स्कोर 538 है. दूसरी रैंक धारक अकोला से युग सचिन करिया और भयंदर से यज्ञ ललित चांडक हैं. उन्होंने पारस्परिक रूप से 87.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. तीसरी रैंक धारक नई दिल्ली के मनित सिंह भाटिया और मुंबई के हीरेश काशीरामका हैं, जिनका पारस्परिक स्कोर 86.50 प्रतिशत है.
परिणामों के अलावा, आईसीएआई मुख्य विवरण भी जारी करेगा, जिसमें प्रत्येक समूह में पंजीकृत, उपस्थित और योग्य उम्मीदवारों की संख्या, उत्तीर्ण प्रतिशत, समग्र परिणाम और टॉपर के नाम शामिल होंगे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
-प्रासंगिक सीए इंटर या सीए फाइनल मई परीक्षा परिणाम लिंक का चयन करें.
-अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
-अपना परिणाम देखें.
-भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम पृष्ठ को सहेजें और डाउनलोड करें.
इस साल परीक्षा मई में आयोजित की गई थी. सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 5 और 9 मई को और ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 15 और 17 मई को आयोजित की गई थी. सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4 और 8 मई को और ग्रुप 2 की परीक्षा हुई थी. परीक्षा 10, 14 और 16 मई को. अंतर्राष्ट्रीय कराधान - मूल्यांकन परीक्षा 14 और 16 मई को आयोजित की गई थी.