Bypolls 2023: बीजेपी ने केरल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, 5 सितंबर को मतदान और 8 सितंबर को मतगणना, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 14, 2023 03:33 PM2023-08-14T15:33:28+5:302023-08-14T15:35:13+5:30

Bypolls 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और केरल की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

Bypolls 2023 BJP announces candidates bypolls in Kerala, Uttar Pradesh and Uttarakhand Linjinlal G to contest from Puthuppally Dara Singh Chauhan Ghosi  SEE LIST | Bypolls 2023: बीजेपी ने केरल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, 5 सितंबर को मतदान और 8 सितंबर को मतगणना, जानें सबकुछ

file photo

Highlightsचौहान द्वारा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी।सपा ने उपचुनाव में पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।सुधाकर सिंह 2012 से 2017 तक घोसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे।

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को केरल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। उपचुनाव 5 सितंबर को होने हैं और मतगणना 8 सितंबर को होगी। केरल के पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा ने लिजिनलाल जी को नामांकित किया है।

उत्तर प्रदेश के घोसी से दारा सिंह चौहान पार्टी के उम्मीदवार के रूप में खड़े होंगे, जबकि उत्तराखंड के बागेश्वर (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र) से पार्वती दास को टिकट दिया गया। भाजपा की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी उपचुनावों के लिए चौहान, दास और लिजिनलाल के नामों को मंजूरी दी है।

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पिछले माह चौहान द्वारा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। चौहान समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये थे। सपा ने उपचुनाव में पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

गौरतलब है कि सुधाकर सिंह 2012 से 2017 तक घोसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे जबकि इसके पहले वह मऊ जिले के नत्थूपुर (अब मधुबन) विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उत्तराखंड की बागेश्वर सीट प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के टिकट पर लगातार चार बार विधायक चुने गए चंदन रामदास के निधन से खाली हुई है।

इस साल अप्रैल महीने में बीमारी से उनका निधन हो गया था। भाजपा ने पार्वती दास को इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन से खाली हुई है। चांडी का 18 जुलाई को निधन हो गया था। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चांडी ने पांच दशक तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था।

भाजपा ने इस सीट पर लिजिनलाल जी को उम्मीदवार बनाया है। सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने जैक सी थॉमस को अपना उम्मीदवार घोषित किया। इन तीनों सीटों पर उपचुनाव के तहत पांच सितंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना आठ सितंबर को होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है।

Web Title: Bypolls 2023 BJP announces candidates bypolls in Kerala, Uttar Pradesh and Uttarakhand Linjinlal G to contest from Puthuppally Dara Singh Chauhan Ghosi  SEE LIST

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे