सीआईएसएफ के दो जवानों को बंधक बना कर लुटेरों ने बीसीसीएल का सात लाख रूपये का केबल लूटा

By भाषा | Updated: August 5, 2021 00:31 IST2021-08-05T00:31:54+5:302021-08-05T00:31:54+5:30

By taking two CISF jawans hostage, robbers robbed BCCL's cable worth Rs 7 lakh | सीआईएसएफ के दो जवानों को बंधक बना कर लुटेरों ने बीसीसीएल का सात लाख रूपये का केबल लूटा

सीआईएसएफ के दो जवानों को बंधक बना कर लुटेरों ने बीसीसीएल का सात लाख रूपये का केबल लूटा

चंद्रपुरा (बोकारो) चार अगस्त बोकारो जिले के बोकारो झरिया थानाक्षेत्र में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के बरोरा एरिया वन के दामोदा वर्कशॉप पर तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो जवानों आनंद मुर्मू और शिवजी यादव को बंधक बनाकर लुटेरों ने लगभग सात लाख रुपये मूल्य के तांबे की क्वाइल और तांबे का केबल आज लूट लिया।

बेरमो के पुलिस परिक्षेत्र निरीक्षक (सर्किल इंस्पेक्टर गजेन्द्र पांडेय ने बताया कि लगभग 15 से 20 की संख्या में आए हथियारबंद लुटेरों ने आज डकैती की इस घटना को अंजाम दिया।

माना जाता है कि बोकारो झरिया थाना क्षेत्र में लगातार लोहे की चोरी हो रही थी लेकिन इसे लेकर प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा था जिसके चलते लुटेरों का हौसला बढ़ा और आज उन्होंने इस तरह दुःस्साहसिक घटना को अंजाम दिया।

अब बीसीसीएल का कोयला प्रबन्धन लूटे गए सामानों का हिसाब जुटाने में लगा है और पुलिस मामले की जाँच में लगी है।

बीसीसीएल के इस कार्यक्षेत्र में तैनात सीआईएसएफ के जवान काफी डरे और सहमे दिखे और उन्होंने मीडिया के सामने आने से भी बचने का प्रयास किया।

बीसीसीएल के वर्कशॉप इंचार्ज तरुण कुमार ने बताया कि डकैतों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया और बोकारो की पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय रही। उन्होंने कहा कि सी आई एस एफ जवान को बंधक बनाकर घटना को अंजाम देना एक बड़ी घटना है। अधिकारी अभी यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि वास्तव में कुल कितने की लूट हुई है।

पुलिस निरीक्षक बेरमो गजेंद्र पांडेय ने कहा कि सी आई एस एफ को बंधक बनाकर डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है जो पुलिस के लिए एक चुनौती है और पुलिस शीघ्र ही इस मामले का उद्भेदन करेगी।

घटना के बाद आज सीआईएसएफ के कई अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे जो खोजी कुत्तों के द्वारा मामले की जांच में जुटे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: By taking two CISF jawans hostage, robbers robbed BCCL's cable worth Rs 7 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे