लाइव न्यूज़ :

By-poll Results 2022: बालीगंज विधानसभा सीट पर सुप्रियो जीते, सायरा को 20228 वोट से हराया, बीजेपी तीसरे स्थान पर, जानें कांग्रेस का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 16, 2022 16:25 IST

By-poll Results 2022: माकपा भाजपा की केया घोष से आगे निकल गई। घोष को 13220 मत मिले। इससे माकपा के इस दावे को बल मिला कि वह पुनरुत्थान की राह पर है।

Open in App
ठळक मुद्देबाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं।भाजपा के लिए 2 गोल किए, अब मैं टीएमसी के लिए 10 गोल करूंगा। जीत को मैं ममता बनर्जी और TMC संगठन को समर्पित करता हूं।

By-poll Results 2022: पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने जीत दर्ज की। बालीगंज में तृणमूल उम्मीदवार एवं गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की सायरा शाह हलीम को हराया।

सुप्रियो को 51199 और हलीम को 30971 मत मिले। दिलचस्प बात यह है कि माकपा भाजपा की केया घोष से आगे निकल गई। घोष को 13220 मत मिले। इससे माकपा के इस दावे को बल मिला कि वह पुनरुत्थान की राह पर है। TMC के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने बताया, "मैं बहुत आशावादी हूं। विपक्ष की वो बातें बेकार हैं, जिसमें वे कह रहे हैं कि गलत वोटिंग हुई है।"

बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं। मुझे यह साबित करने की जरूरत नहीं। पहले मैंने भाजपा के लिए 2 गोल किए, अब मैं टीएमसी के लिए 10 गोल करूंगा। 20,000 ज़्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और TMC संगठन को समर्पित करता हूं।

आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव में तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा करीब 2.3 लाख मतों के बड़े अंतर से आगे हैं। आसनसोल सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अभिनेता सिन्हा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अग्निमित्रा पॉल से बड़े अंतर से आगे हैं। सिन्हा को 5,45,818 मत और पॉल को 3,15,283 मत मिले हैं।

भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी। आसनसोल लोकसभा सीट बाबुल सुप्रियो के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तृणमूल कांग्रेस में जाने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी। वहीं, बालीगंज के विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।

दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया।

बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आसनसोल संसदीय सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर एआईटीसी पार्टी उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद देती हूं।’’ तृणमूल नेता फिरहाद हकीम ने कहा कि भाजपा के खराब प्रदर्शन का कारण बढ़ती बेरोजगारी एवं महंगाई तथा भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाना है।

तृणमूल समर्थकों ने ‘जय बांग्ला’ और भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के कारण दोनों के बीच संघर्ष नहीं हुआ। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य में सत्ता में मौजूद पार्टी आमतौर पर उपचुनाव जीतती है। 

टॅग्स :उपचुनावममता बनर्जीपश्चिम बंगालटीएमसीकोलकाताBJP
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत