By-election results: कुशेश्वर स्थान और तारापुर में जीत, कुछ खास परिवार के लोग ही मालिक होते हैं, सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव पर कसा तंज

By एस पी सिन्हा | Published: November 3, 2021 07:33 PM2021-11-03T19:33:37+5:302021-11-03T19:35:01+5:30

By-election results: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य में हाल ही में संपन्न उपचुनाव में लोगों ने उनके धुर विरोधी लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

By-election results Kusheshwar place and Tarapur CM Nitish Kumar jibe Lalu Yadav only people certain families are the owners | By-election results: कुशेश्वर स्थान और तारापुर में जीत, कुछ खास परिवार के लोग ही मालिक होते हैं, सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव पर कसा तंज

भारती और सिंह ने क्रमशः कुशेश्वर स्थान (सुरक्षित) और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है.

Highlightsदोनों सीटों पर नीताीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) ने राष्ट्रीय जनता दल को पराजित किया.नीतीश कुमार जद (यू) के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.नवनिर्वाचित उम्मीदवारों गणेश भारती और राजीव कुमार सिंह को सम्मानित किया गया.

पटनाः बिहार विधानसभा के दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में दोनों सीटों पर मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि हमारे लिए जनता मालिक है, लेकिन उनलोगों के लिए कुछ खास परिवार के लोग ही मालिक होते हैं. 

उन्होंने कहा कि फर्क तो यही है. जिसका जो स्‍वभाव होता है, करता है. जिसको जो मन आता है बोलता रहता है. लेकिन हमारी दिलचस्‍पी काम करने में है. जब तक जनता चाहेगी काम करते रहेंगे. नीतीश कुमार ने कहा की विपक्ष के लोग भी अपना काम करते रहे. लेकिन हम लोगों को उन लोगों में कोई दिलचस्पी नहीं था की लोग क्या कर रहे हैं. हम लोगों ने काम किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा की हमलोगों ने पहले ही कहा था की जनता ही मालिक है. वही फैसला करेगी. बिहार में दोनों जगहों पर जनता ने जो फैसला लिया, वह सबके सामने है. हमलोगों का जो काम है. उससे लोगों को संतोष है. उसपर भरोसा है. इस वजह से लोगों ने अपना मत दिया है. उन्होंने कहा कि विरोध में जिसको जो करना था लोगों ने किया. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को सब पता है.  इससे पूर्व पार्टी कार्यालय में जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचा, उनपर फूलों की बारिश की गई. कार्यकर्ताओं ने उन्हें 51 किलो की फूलमाला पहना कर अभिनंदन किया. जदयू कार्यालय में उनके स्‍वागत और मुख्यमंत्री के सम्‍मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

कार्यक्रम के दौरान जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय इस्‍पात मंत्री आरसीपी सिंह, जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा समेत बिहार सरकार के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए. वहीं बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

कुमार ने कहा, “उपचुनाव हमारे लिए एक दुखद मौका था क्योंकि हमारे मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण इसकी नौबत आयी. मैंने हमेशा माना है कि लोगों की इच्छा सबसे ऊपर है. उन्होंने हम पर भरोसा जताया है। जब तक उनका विश्वास बना रहेगा, हम उनकी सेवा करते रहेंगे.” 

Web Title: By-election results Kusheshwar place and Tarapur CM Nitish Kumar jibe Lalu Yadav only people certain families are the owners

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे