उपचुनाव : राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 44.89 प्रतिशत मतदान
By भाषा | Updated: April 17, 2021 16:03 IST2021-04-17T16:03:50+5:302021-04-17T16:03:50+5:30

उपचुनाव : राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 44.89 प्रतिशत मतदान
जयपुर, 17 अप्रैल राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रारंभ हुई मतदान प्रक्रिया में दोपहर 3 बजे तक 44.89 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक तीनों विधानसभा क्षत्रों में कुल 44.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सहाड़ा (भीलवाड़ा) में 44.16 प्रतिशत, राजसमंद में 47.58 प्रतिशत और सुजानगढ़ (चूरू) में 43.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता 27 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।
मतगणना दो मई को होगी।
सुजानगढ से निवर्तमान विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल, सहाड़ा से विधायक कैलाश त्रिवेदी और राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं। मेघवाल और त्रिवेदी कांग्रेस के विधायक थे, जबकि माहेश्वरी भाजपा विधायक थीं। दोनों ही पार्टियों ने उनके परिवार के सदस्यों को टिकट दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।