Buxar Lok Sabha seat: बक्सर में रहूंगा, अभी नामांकन बाकी है, अश्विनी चौबे का टिकट कट जाने के बाद दर्द छलका

By एस पी सिन्हा | Published: April 11, 2024 03:52 PM2024-04-11T15:52:52+5:302024-04-11T15:54:20+5:30

Buxar Lok Sabha seat: भाजपा ने इस बार अश्विनी चौबे का टिकट काटकर गोपालगंज जिला के रहने वाले मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है।

Buxar Lok Sabha seat pain Ashwini Chaubey's ticket cut Will stay in Buxar, nomination is still pending bjp list | Buxar Lok Sabha seat: बक्सर में रहूंगा, अभी नामांकन बाकी है, अश्विनी चौबे का टिकट कट जाने के बाद दर्द छलका

file photo

Highlightsवीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस बयान के मायने निकाले जाने लगे हैं। किसी अन्य दल से चुनाव लड़ने का मन तो नहीं बना रहे हैं?

Buxar Lok Sabha seat: बिहार के बक्सर से भाजपा के वर्तमान सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट कट जाने के बाद उनका दर्द रह रहकर छलक जा रहा है। इस बीच यह भी चर्चा होने लगी है कि क्या वह बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं? दरअसल, अश्विनी चौबे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बक्सर में रहूंगा। उन्होंने कहा कि अभी नामांकन बाकी है। बहुत कुछ होने वाला है। चौबे ने कहा है कि किसने क्या समझा, नहीं समझा, मुझे पता नहीं, लेकिन हां कुछ षड्यंत्रकारी थे जो चुनाव के बाद नंगे होंगे।

उन्होंने कहा कि इसके बाद जो भी होगा मंगलमय होगा। अश्विनी चौबे ने ये बातें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही हैं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ऐसे में चौबे के इस बयान के मायने निकाले जाने लगे हैं। क्या वह किसी अन्य दल से चुनाव लड़ने का मन तो नहीं बना रहे हैं?

बता दें कि भाजपा ने इस बार अश्विनी चौबे का टिकट काटकर गोपालगंज जिला के रहने वाले मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है। वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद ने इस सीट से बिहार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। बक्सर सीट से ही आनंद मिश्रा भी मैदान में हैं, जिन्होंने आईपीएस की नौकरी छोड़ कम उम्र में ही राजनीति में कदम रखा है।

ऐसे में चौबे के बयान के निहितार्थ निकाले जाने लगे हैं। हालांकि निर्दलीय या अन्य किसी दल से चुनाव लड़ने का उन्होंने अभी तक कोई संकेत नहीं दिया है। लेकिन उनके बयान के बाद से सियासत गर्माने लगी है। उल्लेखनीय है कि टिकट कटने के बाद से ही अश्विनी चौबे की नाराजगी की खबरें सामने आने लगी थीं।

अश्विनी चौबे बक्सर सीट से दो बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। इस बार भी उनको उम्मीद थी कि पार्टी उनको मौका देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उनके दिल से बार-बार पीड़ा छलक जा रही है।

Web Title: Buxar Lok Sabha seat pain Ashwini Chaubey's ticket cut Will stay in Buxar, nomination is still pending bjp list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे