मध्यप्रदेश के रीवा में बस हादसा : नौ लोगों की मौत, 23 घायल

By भाषा | Published: December 6, 2019 05:57 AM2019-12-06T05:57:54+5:302019-12-06T05:57:54+5:30

रीवा संभाग के कमिश्नर अशोक भार्गव ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Bus accident in Rewa, Madhya Pradesh: nine dead, 23 injured | मध्यप्रदेश के रीवा में बस हादसा : नौ लोगों की मौत, 23 घायल

मध्यप्रदेश के रीवा में बस हादसा : नौ लोगों की मौत, 23 घायल

Highlightsमध्यप्रदेश के रीवा में बृहस्पतिवार सुबह कोहरे के बीच एक बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गये।

मध्यप्रदेश के रीवा में बृहस्पतिवार सुबह कोहरे के बीच एक बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गये। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को हर तरह की मदद देने की निर्देश दिये हैं। जिला पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने पीटीआई- भाषा को बताया कि यह हादसा रीवा से लगभग 25 किलोमीटर दूर गूढ़ रोड पर सुबह साढ़े छह बजे हुआ जब कोहरे के कारण बस ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच पुरुष, तीन महिलाएं और छह माह का एक बच्चा शामिल है। उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायलों को रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रीवा पुलिस रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) चंचल शेखर ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता घटने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा निजी ट्रेवल्स की बस जबलपुर से सीधी जा रही थी। उन्होंने कहा कि घायलों के अनुसार बस चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था। घटना के बाद से वह फरार है।

आईजी ने बताया कि बस चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। रीवा संभाग के कमिश्नर अशोक भार्गव ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। गंभीर रूप से घायल लोगों को पचास-पचास हजार रुपये एवं मामूली रूप से घायल लोगों को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की सहायता दी जाएगी।

Web Title: Bus accident in Rewa, Madhya Pradesh: nine dead, 23 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे