80 Lok Sabha Seats Uttar Pradesh: '2 लड़कों की जोड़ी हम 2017 में देख चुके हैं जो फेल हो चुकी है' डिप्टी सीएम का करारा जवाब

By धीरज मिश्रा | Published: April 3, 2024 04:24 PM2024-04-03T16:24:51+5:302024-04-03T16:26:52+5:30

80 Lok Sabha Seats Uttar Pradesh: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला किया है। मोर्य ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जोड़ी पर निशाना साधा।

Bulandshahr uttar pradesh deputy CM Keshav Prasad Maurya said 2 Ladko Ki Jodi Hum 2017 Me Dekh Chuke Hai Jo Fail Ho Chuki Hai | 80 Lok Sabha Seats Uttar Pradesh: '2 लड़कों की जोड़ी हम 2017 में देख चुके हैं जो फेल हो चुकी है' डिप्टी सीएम का करारा जवाब

फाइल फोटो

Highlightsयूपी के डिप्टी सीएम ने कहा 400 सीट जीतने में कामयाब होंगे राहुल गांधी, अखिलेश यादव पर साधा निशाना केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि मैं बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आता हूं

80 Lok Sabha Seats Uttar Pradesh: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला किया है। मोर्य ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जोड़ी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि साल 2017 में हम इन दोनों लड़कों की जोड़ी देख चुके हैं। जो तब भी फेल हुए थे और अब भी फेल होंगे।

उन्होंने कहा कि भोला सिंह ने बीजेपी गठबंधन से नामांकन दाखिल किया है और वह तीसरी बार भी बुलंदशहर से बड़े अंतर से जीतेंगे। बीजेपी और उसका गठबंधन सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा। यूपी और पूरे देश में 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे। समाजवादी पार्टी को लोगों ने नकार दिया है। बेंगलुरु में बना इंडी गठबंधन को भी जनता ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में, पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण के संबंध में कोई भेदभाव नहीं है।

चारों ओर कमल खिल रहा है। 2014 में हमने '272-प्लस' का नारा दिया, भाजपा ने अकेले 283 सीटें जीतीं। 2019 में हमने 'अबकी बार 300 पार' का नारा दिया और बीजेपी ने अकेले 303 सीटें जीतीं। अब आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा, लेकिन 4 जून को आप देखेंगे कि बीजेपी 370 से ज्यादा सीटें जीतेगी। और एनडीए 400 से अधिक सीटें जीतेगा।

मोर्य ने अपने राजनीतिक करियर के बारे में बताया 
केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि मैं बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आता हूं। मेरे माता-पिता किसान थे। मैंने यह यात्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साखा से शुरू की। फिर, मैं विहिप में शामिल हो गया और श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में भाग लिया और बाद में तत्कालीन वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा मुझे सक्रिय राजनीति में भेज दिया गया।

गौर करने वाली बात यह है कि मेरठ लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने जब अपना नामांकन भरा तब केशव प्रसाद मोर्य मौजूद थे। 

Web Title: Bulandshahr uttar pradesh deputy CM Keshav Prasad Maurya said 2 Ladko Ki Jodi Hum 2017 Me Dekh Chuke Hai Jo Fail Ho Chuki Hai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे