बुलंदशहरः फुटपाथ पर सो रहे तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रियों से भरी दूसरी बस ने कुचला, सात लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2019 10:35 AM2019-10-11T10:35:22+5:302019-10-11T10:35:22+5:30

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। फुटपाथ पर सो रहे तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रियों से भरी दूसरी बस ने कुचल दिया। इसमें सात लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

Bulandshahr: 7 people have died after a bus ran over them near Gangaghat in Narora | बुलंदशहरः फुटपाथ पर सो रहे तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रियों से भरी दूसरी बस ने कुचला, सात लोगों की मौत

बुलंदशहरः फुटपाथ पर सो रहे तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रियों से भरी दूसरी बस ने कुचला, सात लोगों की मौत

Highlightsमृतकों में चार महिलाओं और तीन बच्चे शामिल हैं।घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। हादसे के बाद से बस ड्राइवर फरार है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में फुटपाथ पर सो रहे तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रियों से भरी दूसरी बस ने कुचल दिया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जिसमें चार महिलाओं और तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे में कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। उधर मृतकों के परिजनों के खबर पहुंची तो कोहराम मच गया। मरने वालों में फूलवती और उसकी बेटी शीला और शीला की बेटी योगिता शामिल हैं। इसके अलावा माला देवी और उसकी बेटी कल्पना तथा रेनू और रेनू की पुत्री संजना शामिल है।

शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि पीड़ित हाथरस के थे और गंगा नदी में स्नान करने के बाद नरौरा घाट से लौटे थे, जबकि दूसरी बस वैष्णो देवी से तीर्थयात्रियों के साथ लौट रही थी। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के बाद बस का चालक फरार है।

Web Title: Bulandshahr: 7 people have died after a bus ran over them near Gangaghat in Narora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे