दिल्ली विधानसभा में आज नहीं होगा बजट पेश, सीएम अरविंद केजरीवाल का दावा- केंद्र सरकार ने लगाई रोक

By भाषा | Published: March 21, 2023 07:14 AM2023-03-21T07:14:34+5:302023-03-21T07:24:31+5:30

आपको बता दें कि उपराज्यपाल (एलजी) के कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, एलजी ने 2023-2024 के वार्षिक वित्तीय विवरण को नौ मार्च को कुछ टिप्पणियों के साथ मंजूरी दी और फाइल मुख्यमंत्री को भेजी थी। इसके बाद दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय को एक पत्र भेजकर राष्ट्रपति की स्वीकृति मांगी थी जो कानून के तहत जरूरी है।

Budget will not be presented in Delhi Assembly today CM Arvind Kejriwal claims Central government has banned | दिल्ली विधानसभा में आज नहीं होगा बजट पेश, सीएम अरविंद केजरीवाल का दावा- केंद्र सरकार ने लगाई रोक

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsसीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए एक दावा किया है। उनके अनुसार, केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगा दी है। ऐसे में विधानसभा में मंगलवार को बजट पेश नहीं होगा।

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को पेश करने पर रोक लगा दी है। इससे आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार और केंद्र के बीच टकराव का नया दौर शुरू हो सकता है। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार के बजट पर रोक लगा दी है और इसे मंगलवार को विधानसभा में पेश नहीं किया जाएगा। 

केंद्र सरकार ने क्या कहा है

केजरीवाल की ओर से केंद्र की आलोचना करने के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि मंत्रालय ने आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि उसके बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक आवंटन है और बुनियादी ढांचे और अन्य विकास पहलों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि आवंटित है। मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, “आप सरकार ने अब तक हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया है।” ‘आप’ सरकार के सूत्रों ने आरोपों को झूठ बताया है। 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे ‘सीधे-सीधे गुंडागर्दी’करार दिया है

सूत्र ने दावा किया है कि कुल बजट 78,800 करोड़ रुपए का है, जिसमें से 22,000 करोड़ रुपए बुनियादी ढांचे पर खर्च के लिए हैं और सिर्फ 550 करोड़ रुपए विज्ञापनों के लिए निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि विज्ञापन के लिए आवंटन राशि पिछले साल के बजट के समान ही है। ‘न्यूज़ 18’ के कार्यक्रम में सोमवार को केजरीवाल ने केंद्र पर ‘सीधे-सीधे गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक सरकार के बजट पर रोक लगा दी गई है। आप ने इसका एक वीडियो ट्वीट किया है। 

विधानसभा में कब होगा बजट पेश इस पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है

उपराज्यपाल (एलजी) के कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, एलजी ने 2023-2024 के वार्षिक वित्तीय विवरण को नौ मार्च को कुछ टिप्पणियों के साथ मंजूरी दी और फाइल मुख्यमंत्री को भेजी थी। इसके बाद दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय को एक पत्र भेजकर राष्ट्रपति की स्वीकृति मांगी थी जो कानून के तहत जरूरी है। 

गृह मंत्रालय ने 17 मार्च को दिल्ली सरकार को अपनी टिप्पणियों से अवगत कराया था। ऐसे में एलजी कार्यालय मुख्यमंत्री की ओर से फाइल भेजे जाने का इंतजार कर रहा है। विधानसभा में बजट कब पेश किया जाएगा, इस पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। आपको बता दें कि विधानसभा का मौजूदा बजट सत्र 23 मार्च को समाप्त होने वाला है। 
 

Web Title: Budget will not be presented in Delhi Assembly today CM Arvind Kejriwal claims Central government has banned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे