बजट आबंटन से मध्यप्रदेश के विकास में तेजी आएगी : सिंधिया

By भाषा | Published: February 2, 2021 05:03 PM2021-02-02T17:03:59+5:302021-02-02T17:03:59+5:30

Budget allocation will accelerate the development of Madhya Pradesh: Scindia | बजट आबंटन से मध्यप्रदेश के विकास में तेजी आएगी : सिंधिया

बजट आबंटन से मध्यप्रदेश के विकास में तेजी आएगी : सिंधिया

भोपाल, दो फरवरी भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को पेश किए गए आम बजट में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं तथा उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर के अनुरक्षण के लिए आवंटित राशि से मध्यप्रदेश के इन क्षेत्रों में विकास में तेजी आएगी।

सिंधिया ने बयान जारी कर कहा, ‘‘मैंने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह को पत्र लिखकर चम्बल नदी से ग्वालियर एवं मुरैना के लिए जल आपूर्ति, चन्देरी के बुनकरों का विकास, ग्वालियर-शिवपुरी-चन्देरी क्षेत्र के पर्यटन में विकास एवं बाबा महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के अनुरक्षण के लिए राशि की मांग की थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये हर्ष का विषय है कि भारत सरकार के आम बजट में इन योजनाओं के लिए कुल 400 करोड़ रूपये की राशि की मंजूरी प्रदान की है। इस राशि में से ग्वालियर एवं मुरैना में चम्बल नदी से पानी लाने के लिए 250 करोड़ रूपये, चन्देरी के बुनकरों के विकास एवं ग्वालियर-शिवपुरी-चन्देरी क्षेत्र के पर्यटन के विकास के लिए 75 करोड़ रूपये एवं बाबा महाकालेश्वर मंदिर के अनुरक्षण के लिए 75 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई है।’’

सिंधिया ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से इन क्षेत्रों में विकास एवं प्रगति के नए आयाम स्थापित होंगे जो सबके लिए प्रसन्नता का विषय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Budget allocation will accelerate the development of Madhya Pradesh: Scindia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे