बजट में सिगरेट पर शुल्क में 16 प्रतिशत की वृद्धि से कितने रुपये तक बढ़ जाएंगे दाम? जानिए
By भाषा | Published: February 2, 2023 07:52 PM2023-02-02T19:52:02+5:302023-02-02T19:53:23+5:30
निर्मला सीताराम ने बुधवार को आम बजट 2023-24 में सिगरेट पर शुल्क में 16 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया था। विशेषज्ञों के अनुसार इस बढ़ोतरी से सिगरेट पीने वालों पर मामूली असर होगा और कंपनियां आसानी से इस झटके को सहन कर लेंगी।
नयी दिल्ली: आम बजट 2023-24 में सिगरेट पर शुल्क में 16 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा का इनकी कीमतों पर मामूली असर पड़ेगा। विशेषज्ञों ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों में एक सिगरेट पर इसका सात से 12 पैसे का असर होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (एनसीसीडी) में हुई इस बढ़ोतरी से सिगरेट पीने वालों पर मामूली असर होगा और कंपनियां आसानी से इस झटके को सहन कर लेंगी। मार्जिन पर इसका कोई खास असर नहीं होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने बुधवार को आम बजट 2023-24 में सिगरेट पर शुल्क में 16 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया था। उन्होंने संसद में अपने बजट भाषण में कहा, ‘‘कुछ खास सिगरेट पर एनसीसीडी को पिछली बार तीन साल पहले संशोधित किया गया था। इसे लगभग 16 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव है।’’
इस कदम के प्रभाव पर क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक आनंद कुलकर्णी ने कहा, ‘‘सिगरेट पर एनसीसीडी में ऊपर की ओर संशोधन से सिगरेट विनिर्माताओं के मुनाफे पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है। शुल्क में 15-16 प्रतिशत की बढ़ोतरी से विभिन्न श्रेणियों (आकार, फिल्टर आदि के आधार पर) में एक सिगरेट की कीमत में 7-12 पैसे की बढ़ोतरी होगी।’’
उन्होंने कहा कि इसका मुनाफे पर एक प्रतिशत से कम असर होगा और इसका कंपनियों कर साख पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के कार्यकारी निदेशक और अनुसंधान समिति के प्रमुख अवनीश रॉय ने भी कहा कि इस कुल प्रभाव नगण्य होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह वृद्धि हमारी और बाजार के अनुमानों से कम है। इसलिए आईटीसी और दूसरी सिगरेट कंपनियों के लिए सकारात्मक है।’’ उन्होंने कहा कि इसके लिए सिगरेट कंपनियों को कीमतों में सिर्फ दो से तीन प्रतिशत तक बढ़ोतरी करनी होगी, जो बहुत अधिक नहीं है।