Budget 2023: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया, इसमें गरीब लोगों और युवाओं के लिए कुछ नहीं
By रुस्तम राणा | Published: February 1, 2023 04:53 PM2023-02-01T16:53:33+5:302023-02-01T17:00:32+5:30
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा 3-4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है।

Budget 2023: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया, इसमें गरीब लोगों और युवाओं के लिए कुछ नहीं
नई दिल्ली: सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी एक तरफ केंद्रीय बजट को मध्यम वर्ग को प्राथमिकता देने वाली बताकर मोदी सरकार की पीठ थपथपा रही है तो दूसरी ओर, कांग्रेस इसे चुनाव आधारित बजट बता रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा 3-4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीब लोगों के लिए और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कुछ भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के लिए नौकरियों के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। सरकारी रिक्तियों को भरने के लिए भी कुछ नहीं किया गया है। इसस पहले खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा, मोदी सरकार का बजट जनता का, भाजपा पर लगातार गिरते विश्वास का सबूत है! ये केवल चुनाव को ध्यान रखकर बनाया बजट है, देश को ध्यान में रखकर नहीं! इस बजट में भयंकर बेरोज़गारी का हल ढूंढ़ने की कोई भी कोशिश नहीं की है!
#WATCH | Budget was presented by Modi govt keeping in view the upcoming Assembly polls in 3-4 states... There's nothing in the budget for poor people & to control inflation. No steps for jobs, to fill govt vacancies & MNREGA: Congress pres Mallikarjun Kharge on #UnionBudget2023pic.twitter.com/UCNE3L3pgj
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बजट को लेकर कहा कि यह आम बजट महज 2023-24 के डेवेलपमेंट का एजेंडा नहीं है, बल्कि देश की विकसित अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखने वाला ब्लू प्रिंट है।
यह आम बजट महज 2023-24 के डेवेलपमेंट का एजेंडा नहीं है, बल्कि देश की विकसित अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखने वाला ब्लू प्रिंट है।
— BJP (@BJP4India) February 1, 2023
- श्री @JPNadda#AmritKaalBudgetpic.twitter.com/LG97T82pXx
वहीं पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 'अमृतकाल' का यह पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। यह बजट वंचितों को वरीयता देता है। यह बजट आज की आकांक्षी सोसायटी, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, सभी के सपनों को पूरा करेगा।
'अमृतकाल' का यह पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा।
— BJP (@BJP4India) February 1, 2023
यह बजट वंचितों को वरीयता देता है। यह बजट आज की आकांक्षी सोसायटी, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, सभी के सपनों को पूरा करेगा।
- पीएम @narendramodi#AmritKaalBudgetpic.twitter.com/2qpJM55Ldk