Budget 2019: निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर बाजार ने दी नकारात्मक प्रतिक्रिया, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 12:11 PM2019-07-05T12:11:32+5:302019-07-05T12:24:22+5:30

सेंसेक्स 145 पॉइंट लुढ़क कर 39, 763 पर पहुंच गया है वहीं निफ्टी में भी 56 अंक की गिरावट देखी गई है. यह 12 हजार के नीचे पहुंच गई है. इसके पहले सुबह में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी गई थी.

Budget 2019: sensex and nifty slow down after nirmaal sitharaman budget speech | Budget 2019: निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर बाजार ने दी नकारात्मक प्रतिक्रिया, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

Budget 2019: निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर बाजार ने दी नकारात्मक प्रतिक्रिया, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

Highlightsएफएमसीजी कंपनियां और पब्लिक सेक्टर बैंक के इंडेक्स रेड निशान पर चल रहे हैं. निफ्टी में भी 56 अंक की गिरावट देखी गई है. यह 12 हजार के नीचे लुढ़क गया है.

निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर बाजार ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. सेंसेक्स 145 पॉइंट लुढ़क कर 39, 763 पर पहुंच गया है वहीं निफ्टी में भी 56 अंक की गिरावट देखी गई है. यह 12 हजार के नीचे लुढ़क गया है.

इसके पहले सुबह में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी गई थी. एफएमसीजी कंपनियां और पब्लिक सेक्टर बैंक के इंडेक्स रेड निशान पर चल रहे हैं.



 

ऐसा इसलिए भी हुआ है कि क्योंकि बजट में मैं सेक्टर के लिए किसी भी तरह के ख़ास फंड का एलान नहीं किया गया है. 

एनबीएफसी सेक्टर और पब्लिक बैंकिंग सेक्टर पर बढ़ते लिक्विडिटी के दबाव के कारण बाजार को उम्मीद थी कि सरकार इस सेक्टर को उबारने के लिए बड़े एलान कर सकती है.

बजट में वित्त मंत्री ने सार्वजनिक बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये और उपलब्ध करवाने की बात कही है. 
 


 

Web Title: Budget 2019: sensex and nifty slow down after nirmaal sitharaman budget speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे