इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाने पर PM मोदी थपथपाते रहे मेज, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा सदन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 1, 2019 12:53 PM2019-02-01T12:53:11+5:302019-02-01T14:59:24+5:30

पीयूष गोयल ने कहा कि यदि 6.5 लाख रुपये तक की कमाई करने वाले प्रोविडेंट फंड और अन्य इक्विटीज में निवेश करते हैं तो कोई टैक्स नहीं देना होगा..

Budget 2019 Income Tax exemption limit raised to rs5 lakh | इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाने पर PM मोदी थपथपाते रहे मेज, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा सदन

इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाने पर PM मोदी थपथपाते रहे मेज, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा सदन

चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश कर रही मोदी सरकार ने कई घोषणाएँ की हैं। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा करते हुए कहा कि 5 लाख तक की आमदनी वालों को आयकर नहीं देना होगा। पीयूष गोयल की इस घोषणा पर पीएम मोदी कई मिनट तक मेज थपथपाते रहे। थोड़ी देर के लिए तो पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।

पीयूष गोयल का कहना है कि इनकम टैक्स में छूट की सीमा के फैसले से करीब तीन करोड़ लोगों को पूरी छूट मिलेगी। इसके जरिए 6.5 लाख तक की आमदनी वाले टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं। इससे पहले इनकम टैक्स की सीमा 2.5 लाख रुपए थी। इनकम टैक्स के इस फैसले से मिडिल क्लास को काफी राहत मिलेगी।

पीयूष गोयल ने पशुपालन के लिए किसानों को कर्ज पर 2 प्रतिशत ब्याज सहायता देने की घोषणा भी किया। साथ ही राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना करने की घोषणा भी किया। गोयल ने कहा कि गऊ माता के सम्मान के लिए सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी।

बजट 2019 की कुछ महत्त्वपूर्ण घोषणाएं 

-छोटे किसानों के हितों के लिए PM किसान योजना को मंज़ूरी दी गई है

-राष्ट्रीय गोकुल योजना के लिए मौजूदा वर्ष में 750 करोड़ रुपये आवंटित 

-12 करोड़ किसान परिवारों को लाभ देने वाली PM किसान योजना दिसंबर, 2018 लागू होगी, सरकारी खजाने पर 75,000 करोड़ का बोझ आएगा 

 -दो हेक्टेयर तक ज़मीन वाले किसानों को 6,000 रुपये प्रतिवर्ष की सहायता दी जाएगी

गिनाई उपलब्धियां 

आवास योजना में 1 करोड़ 53 लाख घर हमने पांच वर्ष में बनाए जो पहले की अपेक्षा 5 गुना है: पीयूष गोयल
-पीएम आवास योजना के तहत बने 1.53 करोड़ घर

-सौभाग्य योजना के तहत हर घर को मिला मुफ्त कनेक्शन

 -143 करोड़ LED बल्ब उपलब्ध कराए गए  

-सरकार ने NPA कम करने की कोशिश की 

-आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की 53 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है. इससे इलाज में 3000 करोड़ रुपए बचे हैं।

English summary :
Modi Government gives tax exemption upto 5 lakhs: Modi government in it's interim budget before the Lok Sabha Elections, has made many announcements. Finance Minister Piyush Goyal announced that those earning up to 5 lakh will not have to pay income tax. On this announcement of Piyush Goyal, PM Modi applauded for several minutes.


Web Title: Budget 2019 Income Tax exemption limit raised to rs5 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे