गुरूवार को लोकसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली सदन में बजट पेश किया। उन्होंने देश के बजट में कृषि, मेडिकल, शिक्षा सहित कई अन्य क्षेत्रों की योजनाओं को राहत देने की घोषणा। इसके अलावा क्रिप्टो करेंसी के भारत में चलन को लेकर साफ तौर पर कहा कि देश में बिटकॉइन जैसी कोई करेंसी नहीं चलेगी। जेटली द्वारा पेश किए गए बजट के बाद राजनेताओं की मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बजट का स्वागत करते हुए इसे सुनहरा बजट बताया है।
अमित शाह ने कहा कि, यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग की उम्मीदों के मुताबिक है। यह बजट वास्तव में समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने में कारगर साबित होगा। स्वच्छ भारत मिशन पर मोदी सरकार ने काफी काम किया है। बजट में प्रस्तावित 2 करोड़ शौचालय बनाने से इस मिशन को कामयाबी मिलेगी।