बसपा सुप्रीमो मायावती ने CAA पर विपक्षी दलों की बैठक का किया बहिष्कार, कहा- कांग्रेस विश्वासघाती है

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 13, 2020 09:12 AM2020-01-13T09:12:13+5:302020-01-13T09:12:13+5:30

मायावती ने लिखा कि कांग्रेस के नेतृत्व में आज विपक्ष की बुलाई गई बैठक में बीएसपी का शामिल होना, यह राजस्थान में पार्टी के लोगों का मनोबल गिराने वाला होगा।

BSP supremo Mayawati boycott meeting of opposition parties on CAA, says Congress is unfaithful | बसपा सुप्रीमो मायावती ने CAA पर विपक्षी दलों की बैठक का किया बहिष्कार, कहा- कांग्रेस विश्वासघाती है

सीएए पर विपक्षी दलों की बैठक का मायावती ने बहिष्कार किया है (फाइल फोटो)

Highlightsहिंसा के मद्देनजर सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है।यह बैठक संसद एनेक्सी में दोपहर दो बजे होगी।

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हो रहे प्रदर्शनों और उसके कारण विभिन्न विश्वविद्यालयों में हो रही हिंसा के मद्देनजर सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक संसद एनेक्सी में दोपहर दो बजे होगी। इस बीच बसपा सुप्रीम मायावती ने कांग्रेस की अगुवाई में बुलाई गई इस बैठक का बहिष्कार कर दिया है।

मायावती ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, 'जैसाकि विदित है कि राजस्थान कांग्रेसी सरकार को बीएसपी का बाहर से समर्थन दिये जाने पर भी, इन्होंने दूसरी बार वहाँ बीएसपी के विधायकों को तोड़कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है जो यह पूर्णतयाः विश्वासघाती है।'

मायावती ने आगे लिखा, 'ऐसे में कांग्रेस के नेतृत्व में आज विपक्ष की बुलाई गई बैठक में बीएसपी का शामिल होना, यह राजस्थान में पार्टी के लोगों का मनोबल गिराने वाला होगा। इसलिए बीएसपी इनकी इस बैठक में शामिल नहीं होगी।'

उन्होंने लिखा, 'वैसे भी बीएसपी CAA/NRC आदि के विरोध में है। केन्द्र सरकार से पुनः अपील है कि वह इस विभाजनकारी व असंवैधानिक कानून को वापिस ले। साथ ही, JNU व अन्य शिक्षण संस्थानों में भी छात्रों का राजनीतिकरण करना यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।'

आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही इस बैठक में आने से स्पष्ट इंकार कर चुकी हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। सीएए के खिलाफ जब विपक्षी दल राष्ट्रपति के पास गए थे, उस वक्त भी बसपा उनके साथ नहीं थी। हालांकि पार्टी ने बाद में इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की थी।

Web Title: BSP supremo Mayawati boycott meeting of opposition parties on CAA, says Congress is unfaithful

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे