लोकसभा चुनावः BSP ने जारी की एक और लिस्ट, UP की इन पांच सीटों पर उतारे प्रत्याशी

By रामदीप मिश्रा | Published: April 9, 2019 10:40 AM2019-04-09T10:40:06+5:302019-04-09T10:40:06+5:30

नाव आयोग ने 17वीं लोकसभा (2019 लोकसभा) का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी।

BSP releases a list of 5 candidates in uttar pradesh for LokSabha Elections 2019 | लोकसभा चुनावः BSP ने जारी की एक और लिस्ट, UP की इन पांच सीटों पर उतारे प्रत्याशी

लोकसभा चुनावः BSP ने जारी की एक और लिस्ट, UP की इन पांच सीटों पर उतारे प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) ने मंगलवार (नौ अप्रैल) को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें बीएसपी ने उत्तर प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया। बता दें, पार्टी ने यूपी में बीएसपी-एसी गठबंधन के तहत तय की गई सीटों में से पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं।

बीएसपी ने धौरहरा लोकसभा सीट से अरसद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दुबे, मोहनलालगंज से सीएल वर्मा, फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद और कैसरगंज लोकसभा सीट से चंद्रदेव राम यादव को मैदान में उतारा है। 



वहीं, बीएसपी ने एक अप्रैल को भी छह उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें उसमे शाहजहांपुर से अमर चन्द्र जौहर, मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, फर्रूखाबाद से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर से निशा सचान, जालौन से पंकज सिंह और हमीरपुर से दिलीप कुमार सिंह को टिकट दिया गया।

आपको बता दें, चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा (2019 लोकसभा) का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। वहीं, उत्तर प्रदेश में सात चरण में मतदान कराया जाएगा और पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार (नौ अप्रैल) की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा और 11 अप्रैल को वोटिंग करवाई जाएगी।  

Web Title: BSP releases a list of 5 candidates in uttar pradesh for LokSabha Elections 2019