'बीजेपी ने पहले मसूद अजहर को बनाया था मेहमान, अब चुनाव में उसके नाम पर वोट मांग रही है': मायावती

By पल्लवी कुमारी | Published: May 2, 2019 12:29 PM2019-05-02T12:29:52+5:302019-05-02T12:29:52+5:30

पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आखिरकार बुधवार (एक मई)  को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया। अजहर का आतंकवादी समूह 2000 में अस्तित्व में आया था।

BSP Mayawati comment on BJP over Masood Azhar declared 'global terrorist' by UN | 'बीजेपी ने पहले मसूद अजहर को बनाया था मेहमान, अब चुनाव में उसके नाम पर वोट मांग रही है': मायावती

मायावती (बसपा प्रमुख)

Highlightsमसूद अजहर आतंकवादी समूह 2000 में अस्तित्व में आया था।जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर किए हमले की जिम्मेदारी भी जैश ने ही ली थी।

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने मसूद अजहर के वैश्विक आतंकवादी घोषित होने पर कहा है कि पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मसूद अजहर को मेहमान बनाया था और बाद में उसे छोड़ दिया है और अब उसके नाम से ही वोट जुटाने की कोशिश में लगी है।

मायावती ने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली पर भी निशाना साधा। मायावती ने कहा, 'कल यहां यूपी में पीएम मोदी ने अपने चुनावी जन सभा में, खासकर बीआर अम्बेडकर जी को लेकर बसपा के ऊपर जो टीका टिप्पणी की है, अम्बेडकर जी बीजेपी, कांग्रेस या अन्य विरोधी पार्टी के लिए वोट की राजनीति करने का जरिया हो सकते हैं लेकिन बसपा के लिए वो आत्म के समान हैं। वे दिल-दिमाग में रचे-बसे हैं। बीएसपी वैसे भी बीजेपी की तरह राम नाम जपना, जनता को ठगना जैसी राजनीति नहीं करती है, यह पूरा देश जानता है।' 

मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'बसपा वैसे तो बाबा साहेब की प्रेरणा से सर्वसमाज के हित के लिए काम करती है परन्तु सदियों से उपेक्षित/तिरस्क्त दलित व ओबीसी वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में जो काम किए हैं वे ऐतिहासिक हैं। बीजेपी कांग्रेस की तरह नकली अम्बेडकरवादी बनने की कोशिश न करे।'

जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर वैश्विक आतंकवादी घोषित

पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आखिरकार बुधवार (एक मई)  को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया। अजहर का आतंकवादी समूह 2000 में अस्तित्व में आया था। उसने भारत में पुलवामा आतंकवादी हमले सहित कई आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर किए हमले की जिम्मेदारी भी जैश ने ली थी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। 

English summary :
Masood Azhar Leader of Jaish-e-Mohammad active in Pakistan, was declared a global terrorist by the UN Security Council. Azhar's terrorist group (Jaish-e-Mohammad) came into existence in 2000.


Web Title: BSP Mayawati comment on BJP over Masood Azhar declared 'global terrorist' by UN