मायावती का पीएम मोदी पर तंज, कहा- बीजेपी एंड कंपनी ने 5 साल तक देश पर लाजवाब नेता थोपा!

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 25, 2019 10:42 AM2019-04-25T10:42:56+5:302019-04-25T10:42:56+5:30

लोकसभा चुनाव 2019ः बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन? लेकिन देश ने इस का तगड़ा व माकूल जवाब तब भी दिया था व आगे भी जरूर देगा।

BSP chief Mayawati attacks on PM Narendra modi for violation of code of conduct, raised question to election commision | मायावती का पीएम मोदी पर तंज, कहा- बीजेपी एंड कंपनी ने 5 साल तक देश पर लाजवाब नेता थोपा!

मायावती (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी पर विपक्ष आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाता रहा है। मायावती ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने देश पर पांच साल तक लाजवाब नेता थोपा

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एंड कंपनी ने पांच साल तक देशभर पर लाजवाब नेता थोपा है। उन्होंने गुरुवार सुबह किए गए लगातार दो ट्वीट में चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया।

मायावती ने लिखा, 'बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोग यह कहकर कि मोदी के मुकाबले विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार कौन है, देश की 130 करोड़ जनता का बार-बार अपमान क्यों करते रहते है? ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन? लेकिन देश ने इस का तगड़ा व माकूल जवाब तब भी दिया था व आगे भी जरूर देगा।

इसके बाद एक और ट्वीट में मायावती ने कहा, 'पीएम श्री मोदी चुनाव आचार संहिता उल्लंघनों के अनेकों गंभीर आरोपों के बावजूद थैंक्स टू चुनाव आयोग अबतक पूरी तरह से आज़ाद व बेपरवाह घूम रहे हैं और इसीलिए अब इन्होंने महिला सम्मान व मर्यादाओं की सीमा भी लांघनी शुरू कर दी है। वाकई बीजेपी/आरएसएस ने लाजवाब नेता 5 वर्ष तक देश पर थोपा!'

पीएम मोदी पर पुलवामा आतंकी हमले के नाम पर वोट मांगने से लेकर नमो टीवी चैनल के मुद्दे तक, विपक्ष आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाता रहा है। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म स्टार अक्षय कुमार को गैर-राजनीतिक इंटरव्यू दिया। देशभर में इस इंटरव्यू की चर्चा के बीच मायावती का यह बयान सामने आया है।

Web Title: BSP chief Mayawati attacks on PM Narendra modi for violation of code of conduct, raised question to election commision