जींद में घरेलू कलह में बीएसएफ के जवान की सुआं घोंपकर हत्या

By भाषा | Updated: April 6, 2021 18:05 IST2021-04-06T18:05:38+5:302021-04-06T18:05:38+5:30

BSF jawan killed in domestic quarrel in Jind | जींद में घरेलू कलह में बीएसएफ के जवान की सुआं घोंपकर हत्या

जींद में घरेलू कलह में बीएसएफ के जवान की सुआं घोंपकर हत्या

जींद, छह अप्रैल, हरियाणा में जींद जिले के सुरबुरा गांव में घरेलू कलह के कारण बीएसएफ जवान की पत्नी, साले व कुछ अन्य लोगों ने कथित रूप से सुआं घोंप कर उसकी हत्या कर दी। जवान 28 मार्च को ही एक महीने की छुट्टी पर घर आया था।

उचाना थाने की पुलिस ने बीएसएफ के मृत जवान संदीप (34) के पिता की शिकायत पर उसकी पत्नी व साले सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस ने बताया कि संदीप सीमा सुरक्षा बल (बीएफएस) में कार्यरत था और मणिपुर में तैनात था।

उचाना थाने के प्रभारी रविंद्र ने बताया कि सोमवार रात दंपति के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी ने अपने मायके से भाई व अन्य को बुला लिया।

उन्होंने बताया कि महिला व उसके मायके वालों ने संदीप की कथित रूप से सुआं घोंप कर हत्या कर दी।

रविंद्र ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए लिए छापेमारी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF jawan killed in domestic quarrel in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे