बीएसएफ के महानिदेशक ने अग्रिम सीमा चौकियों का भ्रमण किया
By भाषा | Updated: February 21, 2021 19:51 IST2021-02-21T19:51:32+5:302021-02-21T19:51:32+5:30

बीएसएफ के महानिदेशक ने अग्रिम सीमा चौकियों का भ्रमण किया
जैसलमेर, 21 फरवरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने अग्रिम सीमा चौकियों का यहां भ्रमण किया और जवानों का मनोबल बढा़या जिससे सीमा चौकियों पर तैनात जवानों में जोश का संचार हुआ। आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है।
बयान में कहा गया है कि महानिदेशक ने रविवार को क्षेत्रीय मुख्यालय के तहत 119 वीं वाहिनी में जवानों के परिवारों के लिए सरकारी आवासों का उद्घाटन किया।
अधिकारिक बयान के अनुसार तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर आये अस्थाना ने तनोट माता मंदिर परिसर में पूजा अचर्ना की ओर विजय स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान अस्थाना के साथ बल के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।