बांग्लादेश की सीमा पार करने का प्रयास कर रही चार महिलाओं को बीएसएफ ने पकड़ा

By भाषा | Updated: July 11, 2021 22:54 IST2021-07-11T22:54:45+5:302021-07-11T22:54:45+5:30

BSF caught four women trying to cross Bangladesh border | बांग्लादेश की सीमा पार करने का प्रयास कर रही चार महिलाओं को बीएसएफ ने पकड़ा

बांग्लादेश की सीमा पार करने का प्रयास कर रही चार महिलाओं को बीएसएफ ने पकड़ा

कोलकाता, 11 जुलाई सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से चार बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा जो खुद के महाराष्ट्र में काम करने वाली घरेलू सहायिका होने का दावा कर रही थीं।

यह महिलाएं पड़ोसी देश की सीमा में अवैध रूप से घुसने का प्रयास करती हुई पकड़ी गईं। बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जीतपुर आउटपोस्ट पर रात ढाई बजे आरोपी महिलाएं खेत में छुपी हुई थीं।

बयान में कहा गया कि 23-40 आयु वर्ग के बीच की महिलाओं को सीमा पर स्थित गार्डों ने खेत में घेराबंदी अभियान के दौरान पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे किसी भारतीय की सहायता से बांग्लादेश वापस जा रही थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF caught four women trying to cross Bangladesh border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे