Rajasthan Board 12th Result 2018: राजस्थान बोर्ड कक्षा12वीं रिजल्ट २०१८ कुछ मिनट्स में घोषित होने वाले है, यहाँ देखें अपना रिजल्ट

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 23, 2018 05:55 PM2018-05-23T17:55:02+5:302018-05-23T17:56:03+5:30

BSER Ajmer 12th XII Result 2018 RBSE: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं साइंस और कॉमर्स (Rajasthan Class 12th Result 2018) सब्जेक्ट के परीक्षा परिणाम कुछ मिनट्स में घोषित होने वाले है। राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in /  rajresults.nic.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं।

BSER Ajmer Rajeduboard.gov.in & Rajresults.nic.in RBSE 12th XII Result 2018 | Rajasthan Board Class 12th Result 2018 in few minutes | Rajasthan Board 12th Result 2018: राजस्थान बोर्ड कक्षा12वीं रिजल्ट २०१८ कुछ मिनट्स में घोषित होने वाले है, यहाँ देखें अपना रिजल्ट

RBSE 12th Result 2018 | Rajasthan Board Class 12th Result 2018 | Rajasthan Board Result 2018

जयपुर 22 मई: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं साइंस और कॉमर्स (Rajasthan Class 12th Result 2018) सब्जेक्ट के परीक्षा परिणाम कुछ मिनट्स में घोषित होने वाले है। राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in / rajresults.nic.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं।

राजस्थान बोर्ड के बारे में - 

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की स्थापना 4 दिसबंर 1957 में हुए थी। बोर्ड का मुख्यालय अजमेर, राजस्थान में है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान सभी स्कूलों यानी कक्षा 12वीं में हिंदी और अंग्रेजी स्तर की शिक्षा का आयोजन और प्रबंधन करता है। छात्र बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट (rajeduboard.nic.in / rajresults.nic.in / rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर अपना राजस्थान बोर्ड १२ रिजल्ट २०१८ (Rajasthan Board 12th Result 2018) देख सकते हैं।

बता दें कि बीते साल की तरह इस बार भी मैरिट जारी नहीं करने का निर्णय लिया गया है। ये दूसरा मौगा होगा जब मैरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड की परीक्षा समिति के निर्णय के मुताबिक  प्रदेश और जिला किसी भी स्तर पर मैरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड केवल तीन टॉपर स्टूडेंट्स के नाम ही जारी करेगा। 

वहीं बीते सोमवार राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर बीएल चौधरी की अध्यक्षता में हुई परीक्षा परिणाम समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नतीजे बुधवार शाम 6.15 बजे जारी किए जाएंगे।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट (BSER Ajmer RBSE Rajasthan Board Result 2018)
1. राजस्थान बीएसईआर अजमेर बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर जाएं या rajresults.nic.in पर क्लिक करें।
2.  होम स्क्रीन पेज पर राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2018 (BSER Ajmer 12th Result 2018 /RBSE Ajmer 12th Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 
3. पूछी गई जानकारियां भरें, जैसे- रोल नंबर, नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर आदि। 
4. जानकारियां भरें जाने के बाद आरबीएसई 12वीं/ बीएसईआर 12वीं रिजल्ट 2018 (RBSE 12th result 2018 /12th Rajasthan Board Result 2018) आपके सामने होगा।
5. रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।

English summary :
Rajasthan Board Ajmer RBSE Result 2018: The Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer - BSER 12th Result 2018 / RBSE 12th Result 2018 / RBSE Class 12th result 2018 / Rajasthan Board Class 12th Result 2018 to be announced in few minutues. Students can check results on Rajeduboard.nic.in, rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in.


Web Title: BSER Ajmer Rajeduboard.gov.in & Rajresults.nic.in RBSE 12th XII Result 2018 | Rajasthan Board Class 12th Result 2018 in few minutes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे