नया घर बनाने के लिए दो दशक बाद राहत शिविरों से रवाना होने लगे ब्रू लोग

By भाषा | Updated: April 20, 2021 19:42 IST2021-04-20T19:42:30+5:302021-04-20T19:42:30+5:30

Bru people started leaving relief camps after two decades to build a new home | नया घर बनाने के लिए दो दशक बाद राहत शिविरों से रवाना होने लगे ब्रू लोग

नया घर बनाने के लिए दो दशक बाद राहत शिविरों से रवाना होने लगे ब्रू लोग

अगरतला, 20 अप्रैल त्रिपुरा में एक राहत शिविर से 400 से अधिक ब्रू लोग सोमवार को करीब 100 किमी दूर एक नए स्थान के लिए रवाना हो गए जहां वे सरकार द्वारा दी गयी जमीन पर नया घर बनाएंगे। वे लोग दो दशक से अधिक समय से राहत शिविर में रह रहे थे और यही उनका घर था।

सरकार ने समुदाय की समस्या का स्थायी हल करने के लिए किए गए उपायों के तहत लोगों को जमीन देने का फैसला किया है।

हजारों ब्रू आदिवासी 1997 से ही त्रिपुरा में राहत शिविरों में रह रहे हैं। वे जातीय संघर्ष के कारण अपनी मातृभूमि मिजोरम से भाग कर आए थे। आंतरिक रूप से विस्थापित ऐसे लोगों की संख्या अब 30,000 से अधिक हो गई है और 4,400 से अधिक परिवार हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर त्रिपुरा जिले के कंचनपुर उपखंड में नैसिंहपाड़ा शिविर में रह रहे 92 परिवारों के 426 लोगों को 18 बसों से धलाई जिले में हादुकुलुक ले जाया गया।

पिछले साल जनवरी में समुदाय, केंद्र और त्रिपुरा तथा मिजोरम की सरकारों के प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता हुआ था और उसके बाद ये लोग त्रिपुरा के एक अन्य स्थान पर पुनर्वासित होने वाला पहला जत्था है।

अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक पुनर्वासित ब्रू परिवार को 1200 वर्ग फुट का भूखंड आवंटित किया गया है और उन्हें अब सरकार द्वारा प्रदत्त 1.5 लाख रुपये से एक घर बनाना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक उनके घर नहीं बन जाते, वे लोग तब तक टेंट में रहेंगे।

इस समझौते के तहत प्रत्येक परिवार के लिए चार लाख रुपये की सावधि जमा राशि के अलावा दो साल तक मुफ्त मासिक राशन और 5,000 रुपये की मासिक राशि और तथा स्कूलों की सुविधा होगीं

सरकारी अधिकारियों ने हादुकुलुक में पहले जत्थे का स्वागत किया और उन्हें जलपान के साथ ही फूल भेंट किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bru people started leaving relief camps after two decades to build a new home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे