इंदौर में झूठी शान के लिए बहनोई की सरेराह हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार

By भाषा | Published: March 1, 2021 08:42 PM2021-03-01T20:42:44+5:302021-03-01T20:42:44+5:30

Brother-in-law murdered for false pride in Indore, two brothers arrested | इंदौर में झूठी शान के लिए बहनोई की सरेराह हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार

इंदौर में झूठी शान के लिए बहनोई की सरेराह हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार

इंदौर (मध्यप्रदेश), एक मार्च झूठी शान के लिए बहनोई की सरेराह हत्या के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाइयों को सोमवार को गिरफ्तार किया।

शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) दिनेश अग्रवाल ने बताया कि सनसनीखेज वारदात में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल अयाज (22) और अब्दुल वकार (24) के रूप में हुई है। वारदात के बाद फरार आरोपियों को इंदौर से करीब 140 किलोमीटर दूर रतलाम से पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों पर अपने बहनोई समीर खान (30) की मोती तबेला क्षेत्र में रविवार शाम चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर सरेराह हत्या का आरोप है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अयाज और वकार की बहन अलमास करीब दो महीने पहले प्रेम विवाह के लिए घर छोड़कर खान के साथ चली गई थी।

उन्होंने बताया कि खान, अलमास के परिवार की चिकन की दुकान में काम करता था जहां इस युगल के बीच प्रेम पनपा और उन्होंने शादी का फैसला किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युगल ने अलमास के परिवार की मर्जी के खिलाफ अहमदाबाद में निकाह कर लिया था।

उन्होंने बताया, "अयाज और वकार इस निकाह से गुस्से में थे और अपने बहनोई खान पर हमले की ताक में थे। उन्होंने अपने पिता की तबीयत खराब होने का झांसा देकर खान को मोती तबेला क्षेत्र में बुलाया और बीच राह में उन पर चाकुओं से 10 से ज्यादा वार किए।"

पुलिस अधिकारी ने बताया कि खून से लथपथ होकर सड़क पर गिरे खान को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brother-in-law murdered for false pride in Indore, two brothers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे