बीआरओ ने बेली ब्रिज बनाकर पिथौरागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क संपर्क बहाल किया
By भाषा | Updated: October 12, 2021 18:36 IST2021-10-12T18:36:16+5:302021-10-12T18:36:16+5:30

बीआरओ ने बेली ब्रिज बनाकर पिथौरागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क संपर्क बहाल किया
पिथौरागढ़, 12 अक्टूबर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट सोबला मार्ग से करीब 10 किलोमीटर दूर कांचोटी नाले पर सीमा सडक संगठन (बीआरओ) द्वारा 100 फीट लंबे बेली ब्रिज का निर्माण करने से भारत—चीन सीमा पर दारमा और चौदांस घाटियों के 40 गांवों की चार हजार से ज्यादा की आबादी का सड़क संपर्क फिर बहाल हो गया ।
कांचोटी नाले पर बना कंक्रीट का पुल 18 जून को हुई मूसलाधार बारिश में बह गया था और लगातार बारिश के कारण इसे दोबारा नहीं बनाया जा सका ।
बीआरओ की हीरन परियोजना के मुख्य अभियंता एमएनवी प्रसाद ने बताया कि जैसे ही मौसम काम करने लायक हुआ, इंजीनियरों ने 100 फीट लंबा बेली ब्रिज बनाकर सीमावर्ती क्षेत्र का संपर्क बहाल कर दिया ।
बीआरओ के अधिकारी ने बताया कि 20 किलोमीटर लंबे तवाघाट सोबला मोटर मार्ग पर अगले दो दिन में वाहनों का आवागमन भी आरंभ कर दिया जाएगा ।
संपर्क टूट जाने से परेशानी झेल रहे ग्रामीणें ने अब राहत की सांस ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।