Coronavirus: पंजाब में पहले मामले की पुष्टि, इटली से लौटा था शख्स, अब तक कुल 45 लोग कोरोना से संक्रमित  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 9, 2020 08:18 PM2020-03-09T20:18:05+5:302020-03-09T20:54:51+5:30

यह राज्य का पहला मामला है। इसके साथ ही भारत में अब तक कुल संख्या बढ़कर 45 हो चुकी है।

Breaking Coronavirus: First case confirmed in Punjab returned from Italy, so far 45 people infected with Corona | Coronavirus: पंजाब में पहले मामले की पुष्टि, इटली से लौटा था शख्स, अब तक कुल 45 लोग कोरोना से संक्रमित  

Coronavirus: पंजाब में पहले मामले की पुष्टि, इटली से लौटा था शख्स, अब तक कुल 45 लोग कोरोना से संक्रमित  

Highlightsसाथ ही बताया कि देश में कोरोना वायरस से अब तक किसी की भी मौत की खबर नहीं है। वह अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ चार मार्च को दिल्ली के रास्ते अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा था

पंजाब: इटली से लौटे एक शख्स को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह राज्य का पहला मामला है। इसके साथ ही भारत में अब तक कुल संख्या बढ़कर 45 हो चुकी है। इससे पहले कर्नाटक में बेंगलुरू से कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया, अमेरिका से लौटे आईटी पेशेवर को संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

पंजाब के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनुराग अग्रवाल ने कहा, ‘‘एयर इंडिया की उड़ान से इटली के मिलान से अमृतसर लौटे शख्स की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ चार मार्च को दिल्ली के रास्ते अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा था।’’

उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीज होशियारपुर का निवासी है और अमृतसर हवाईअड्डे पर पता चलने के बाद उसे वहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिछले सप्ताह प्रारंभिक जांच में उसके कोरोना वायरस पॉजिटिव होने का पता चलने के बाद उसके नमूने राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) पुणे भेजे गये जिसने सोमवार को पुष्टि की कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। अग्रवाल ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की सेहत स्थिर है।

 इससे पहले देश में कोरोना वायरस के चार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 43 पर पहुंच थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर और केरल के एर्णाकुलम से एक-एक नया मामला सामने आया है। साथ ही बताया कि देश में कोरोना वायरस से अब तक किसी की भी मौत की खबर नहीं है।

एक बयान जारी कर मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि रविवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिल में अस्पताल के पृथक वार्ड में जिस व्यक्ति की मौत हुई थी वह कोविड-19 की जांच में निगेटिव पाया गया था। उसे सऊदी अरब से लौटने के बाद कोरोना वायरस के लक्षणों के संदेह में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Web Title: Breaking Coronavirus: First case confirmed in Punjab returned from Italy, so far 45 people infected with Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे