मन्नार की खाड़ी के द्वीप में बरामद बक्सों में विस्फोटक होने की आशंका

By भाषा | Published: December 8, 2019 06:09 AM2019-12-08T06:09:17+5:302019-12-08T06:09:17+5:30

मन्नार की खाड़ी में स्थित मनोली द्वीप से दो बक्से बरामद किए गए हैं जिनमें से धातु के एक बक्से में विस्फोटक होने की आशंका है

Boxes recovered in Gulf of Mannar feared explosive | मन्नार की खाड़ी के द्वीप में बरामद बक्सों में विस्फोटक होने की आशंका

मन्नार की खाड़ी के द्वीप में बरामद बक्सों में विस्फोटक होने की आशंका

Highlightsदूसरे से डेटोनेटर बरामद किये गए हैं। पुलिस ने मछुआरों से पाक जलडमरूमध्य और मन्नार की खाड़ी में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने को कहा है

मन्नार की खाड़ी में स्थित मनोली द्वीप से दो बक्से बरामद किए गए हैं जिनमें से धातु के एक बक्से में विस्फोटक होने की आशंका है जबकि दूसरे से डेटोनेटर बरामद किये गए हैं।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि 8.30 किलोग्राम वजनी बक्से के भीतर के पदार्थ की जांच के लिए विस्फोटक विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है। बक्से को जांच के लिए अलग स्थान पर रख दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि असामाजिक तत्वों और तस्करों द्वारा द्वीप को अपनी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिलने पर छापेमारी की गयी। पुलिस ने मछुआरों से पाक जलडमरूमध्य और मन्नार की खाड़ी में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने को कहा है। 

Web Title: Boxes recovered in Gulf of Mannar feared explosive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे