उपचुनाव में दोनों सीटें कांग्रेस के हिस्से में आएंगी : माकन

By भाषा | Updated: October 28, 2021 01:13 IST2021-10-28T01:13:41+5:302021-10-28T01:13:41+5:30

Both seats will go to Congress in bypolls: Maken | उपचुनाव में दोनों सीटें कांग्रेस के हिस्से में आएंगी : माकन

उपचुनाव में दोनों सीटें कांग्रेस के हिस्से में आएंगी : माकन

जयपुर, 27 अक्टूबर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पार्टी के राजस्थान मामलों के प्रभारी अजय माकन ने बुधवार को विश्वास जताया कि कांग्रेस दोनों विधानसभा सीटों वल्लभनगर (उदयपुर) धरियावद (प्रतापगढ) पर हो रहे उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी।

जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में माकन ने कहा, ‘‘दोनों सीटे कांग्रेस पार्टी जीतेगी।’’

सचिन पायलट खेमे की मांगे पूरी करने के बारे में पूछे गये सवाल पर माकन ने कहा, ‘‘कोई खेमा नहीं है सब एक हैं।’’

कांग्रेस शासित राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की मांग उठाई जा रही है।

हवाई अड्डे पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अर्चना शर्मा सहित अन्य नेताओं ने माकन की अगुवानी की।

राजस्थान के वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) में 30 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना दो नवंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Both seats will go to Congress in bypolls: Maken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे