मुंबई में रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कर्मी ने खुदकुशी की

By भाषा | Published: January 7, 2021 03:20 PM2021-01-07T15:20:12+5:302021-01-07T15:20:12+5:30

Booking worker commits suicide at railway station in Mumbai | मुंबई में रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कर्मी ने खुदकुशी की

मुंबई में रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कर्मी ने खुदकुशी की

मुंबई, सात जनवरी यहां के एक उपनगरीय रेलवे स्टेशन पर 50 वर्षीय मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक के बृहस्पतिवार सुबह अपने केबिन में खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान किशोर कदम के तौर पर हुई है। वह विद्या विहार पुलिस थाना क्षेत्र में एक तार के सहारे पंखे से लटकते पाए गए।

अधिकारी ने बताया कि कदम निकटवर्ती ठाणे जिले के कल्याण इलाके का रहने वाला था और वह आम दिनों की तरह ही सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक की अपनी ड्यूटी पर आया था लेकिन कुछ समय बाद उनके कुछ सहकर्मियों ने उसे फंदे से लटकता पाया।

उन्होंने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और इस कदम के पीछे की वजह की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस उपायुक्त (जोन सात) प्रशांत कदम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Booking worker commits suicide at railway station in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे