मुंबई से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में बम की अफवाह, चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा विमान

By स्वाति सिंह | Published: March 26, 2019 10:55 AM2019-03-26T10:55:59+5:302019-03-26T11:02:19+5:30

सिंगापुर एयरलाइन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मुंबई से सिंगापुर जा रहे विमान में बम होने की खबर मिली थी।

Bombs rumored to fly from Mumbai to Singapore, landed safely at Changi Airport | मुंबई से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में बम की अफवाह, चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा विमान

'विमान 26 मार्च को स्थानीय समयानुसार 8 बजे सिंगापुर पहुंचा था। उसमें 263 यात्री सवार थे।

Highlightsमुंबई से सिंगापुर जा रहे विमान में बम होने की खबर मिली थी। एसक्‍यू फ्लाइट 423 को सिंगापुर की वायु सेना द्वारा चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित वापस ले जाया गया।

मुंबई से सिंगापुर जा रही एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिंगापुर एयरलाइन्स 423  मुंबई से सिंगापुर जा रही थी। तभी लगभग 11: 35 बजे एयरलाइन जैसे ही रवाना हुई तभी पायलट को एक कॉल आया, जिसमें फ्लाइट में बम होने की बात कही थी।

कॉल के बाद पायलट ने अलर्ट जारी किया और एसक्‍यू फ्लाइट 423 को सिंगापुर की वायु सेना द्वारा चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित वापस ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।



सिंगापुर एयरलाइन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मुंबई से सिंगापुर जा रहे विमान में बम होने की खबर मिली थी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने एएनआई को बताया 'विमान 26 मार्च को स्थानीय समयानुसार 8 बजे सिंगापुर पहुंचा था। उसमें 263 यात्री सवार थे। हम अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं और इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने में असमर्थ हैं।'

Web Title: Bombs rumored to fly from Mumbai to Singapore, landed safely at Changi Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई