पुणे स्थित गूगल कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आरोपी निकला कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी का भाई

By अंजली चौहान | Published: February 13, 2023 02:23 PM2023-02-13T14:23:09+5:302023-02-13T14:24:33+5:30

गौरतलब है कि पुलिस ने जांच करते हुए सोमवार को आरोपी कॉलर को हैदराबाद हिरासत में ले लिया गया।

Bomb threat received at Google office in Pune accused turns out to be the brother of an employee working in the company | पुणे स्थित गूगल कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आरोपी निकला कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी का भाई

फाइल फोटो

Highlightsपुणे स्थित गूगल कंपनी को बम से उड़ाने की मिली धमकी रविवार को शख्स ने कॉल पर दी धमकी सोमवार को हैदराबाद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे स्थित गूगल कंपनी में बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। कार्यालय को बम से उडाने की धमकी मिलने के बाद फौरन पुलिस विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुणे पुलिस टीमों और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) को कार्रवाई में लग गए। 

गौरतलब है कि पुलिस ने जांच करते हुए सोमवार को आरोपी कॉलर को हैदराबाद हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, आरोपी ने नशे की हालत में होने का दावा किया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, शख्स ने फर्जी कॉल किया था और कंपनी को बम से उड़ाने का दावा झूठा है। 

कंपनी में काम करने वाले का है भाई 

पुणे पुलिस के मुताबिक, उन्हें रविवार रात करीब 11 बजे मुंबई के गूगल ऑफिस से बम कॉल की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम बम खोजी दस्ते के साथ कोरेगांव पार्क स्थित पूरे गूगल कार्यालय परिसर की जांच की, लेकिन किसी तरह का कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। 

इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई को तेज किया और कॉल करने वाले संदिग्ध की पहचान कर ली। पुलिस के मुताबिक, आरोपी तेलंगाना राज्य के हैदराबाद का रहने वाला है। पुणे के डीसीपी, अमोल जे़ंडे कहा, "आरोपी ने संपत्ति के मुद्दे के कारण अपने भाई के साथ विवाद के बाद ये फर्जी कॉल किया था क्योंकि उसका भाई पुणे स्थित गुगल कार्यालय में कार्यरत है। 

इस संबंध में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में पुलिस ने आईपीसी की धारा 505(1) बी और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

Web Title: Bomb threat received at Google office in Pune accused turns out to be the brother of an employee working in the company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे