आगामी परियोजनाओं की शूटिंग के लिए वादियां देखने पहुंचा बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस का प्रतिनिधिमंडल

By भाषा | Updated: January 29, 2021 00:57 IST2021-01-29T00:57:27+5:302021-01-29T00:57:27+5:30

Bollywood production house delegation reached to see the litigation for the shooting of upcoming projects | आगामी परियोजनाओं की शूटिंग के लिए वादियां देखने पहुंचा बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस का प्रतिनिधिमंडल

आगामी परियोजनाओं की शूटिंग के लिए वादियां देखने पहुंचा बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस का प्रतिनिधिमंडल

श्रीनगर, 28 जनवरी बॉलीवुड के कई प्रोडक्शन हाउस का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए दर्शनीय स्थानों की तलाश में कश्मीर की चार दिवसीय यात्रा पर है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अजय देवगन फिल्म्स, संजय दत्त प्रोडक्शंस, रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी फिल्म्स, जी स्टूडियोज, अधिकारी ब्रदर्स और एसएबी (मराठी), एंडेमोल, राजकुमार हिरानी और एक्सेल एंटरटेनमेंट जैसे प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधि बुधवार को यहां पहुंचे।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बॉलीवुड के बड़े बैनर अपनी आगामी फिल्म परियोजनाओं के लिए दर्शनीय पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिए कश्मीर के दौरे पर हैं।”

उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन हाउस के अलावा प्रोड्यूसर्स गिल्ड, मुंबई के प्रतिनिधि भी घाटी में आए हैं। 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग का दौरा किया। टीम शुक्रवार को श्रीनगर में होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bollywood production house delegation reached to see the litigation for the shooting of upcoming projects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे