बॉलीवुड किंग शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' की ट्विटर पर हो रही है आलोचना, जानिए लोगों का कैसा है रिएक्शन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 14, 2022 20:58 IST2022-12-14T20:07:41+5:302022-12-14T20:58:58+5:30

शाहरूख खान की फिल्म पठान के गीत 'बेशर्म रंग' को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ता जा रहा है कि लोग भावनाओं के आहत होने का हवाला देते हुए फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।

Bollywood King Shah Rukh Khan's film 'Pathan' is being criticized on Twitter, know how people are reacting | बॉलीवुड किंग शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' की ट्विटर पर हो रही है आलोचना, जानिए लोगों का कैसा है रिएक्शन

ट्विटर से साभार

Highlightsशाहरूख खान की फिल्म पठान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग प्रदर्शित कर रहे हैं गुस्साट्विटर पर लोग दक्षिण भारत की फिल्मों का हवाला देकर कर रहे हैं फिल्म की जबरदस्त आलोचना मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा फिल्म को मध्य प्रदेश में नहीं होने देंगे रिलीज

दिल्ली: बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर फिल्माये गये गीत 'बेशर्म रंग' के कारण विवादों में फंसती जा रही है। सोशल मीडिया पर गीत 'बेशर्म रंग' को लेकर लोगों में इस कदर गुस्सा देखा जा रहा है कि लोग भावनाओं को आहत करने का हवाला देते हुए इस फिल्म पर ही बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया के विमर्श में इस गीत के बहाने लोग बॉलीवुड द्वारा परोसी जा रही नग्नता और अश्लीलता पर भी जमकर प्रहार कर रहे हैं। ट्विटर पर सनथा जोधा नाम की एक महिला यजर ने फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशर्म रंग' के वीडियो और साथ में दक्षिण भारतीय फिल्म के एक वीडियो को एक साथ साझा करते हुए लिखा है, "एक दक्षिण भारतीय फिल्में है, जो हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को सम्मान के साथ रखती हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड की फिल्में सफलता पाने के लिए गंदगी और अश्लीलता का सहारा लेती हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वो ब्लॉकबस्टर हो सकती हैं लेकिन बाद में उन्हें कोई नहीं देखेगा।"

इससे पहले फिल्म पठान को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी नाराजगी प्रदर्शित करते हुए चेतावनी दी कि अगर फिल्म को ठीक तरह से नहीं प्रस्तुत किया जाएगा तो उसे मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में ट्वीट करके कहा, "फिल्म 'पठान' के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा।"

विवाद पर खुलकर बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि इस गीत और फिल्म की जितनी कड़ी आलोचना की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि गीत में भगवा रंग के कपड़ों का इस्तेमाल करके फिल्म के दृश्य को आपत्तिजनक बनाया गया है ताकि इससे लोगों को दुख पहुंचे। मंत्री मिश्रा ने कहा कि गीत का फिल्मांकन बहुत गलत तरीके से किया गया और इसके कारण हमारे युवाओं पर गलत असर पड़ेगा।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि फिल्म में अभिनेत्री की वेशभूषा और आपत्तिजनक दृश्यों को फौरन ठीक किया जाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो मध्य प्रदेश सरकार फिल्म 'पठान' के प्रदर्शिन को अनुमति नहीं देगी। अपनी बात को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि यदि फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों को हटा लिया जाता है तो इसके मध्य प्रदेश में प्रदर्शन पर विचार किया जा सकता है।

मालूम हो कि फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशर्म रंग' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पहनावा विवाद का कारण बना हुआ है। फिल्म के दृश्य में अभिनेत्री पादुकोण अभिनेता शाहरूख खान के साथ सिंगिंग सीन में भगवा रंग की ड्रेस पहनी हुई नजर आ रहा हैं। फिल्म के इस दृश्य के साथ गीत में बेशर्म रंग लाइन भी जोड़ी गई है, जिसके कारण दर्शकों का एक वर्ग फिल्म के प्रति नाराजगी प्रदर्शित कर रहा है। हालांकि तमाम विवादों और आलोचनाओं के बावजूद यह गीत यूट्यूब पर इस समय टॉप पर चल रहा है। 

Web Title: Bollywood King Shah Rukh Khan's film 'Pathan' is being criticized on Twitter, know how people are reacting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे