प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 23 मार्च जिले के गंगापार फूलपुर में स्थित इफको संयंत्र में मंगलवार को बायलर फटने से वहां कार्यरत एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि चार व्यक्ति घायल हो गए।
इफको फूलपुर के जनसंपर्क अधिकारी संजय मिश्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बायलर फटने की घटना दोपहर करीब सवा एक बजे की है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि चार लोग घायल हुए हैं जिसमें एक व्यक्ति की हालत नाजुक है। उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।