कर्नाटक: CCD के मालिक वी. जी. सिद्धार्थ का शव बरामद, मंगलुरु में नेत्रावती नदी के किनारे मिला शव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 31, 2019 07:28 AM2019-07-31T07:28:58+5:302019-07-31T07:28:58+5:30

सिद्धार्थ सोमवार दोपहर बेंगलुरू से हासन जिले में सक्लेशपुर के लिए रवाना हुए थे लेकिन उन्होंने बीच रास्ते में अपने ड्राइवर को मंगलुरू की तरफ चलने को कहा। वह आखिरी बार सोमवार रात दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी पर पुल के पास दिखे थे।

Body of VG Siddhartha, founder of Café Coffee Day and son-in-law of former CM SM Krishna found | कर्नाटक: CCD के मालिक वी. जी. सिद्धार्थ का शव बरामद, मंगलुरु में नेत्रावती नदी के किनारे मिला शव

वी.जी सिद्धार्थ का शव नेत्रावती नदी के पास बरामद (फाइल फोटो)

Highlightsवी. जी. सिद्धार्थ मशहूर चेन 'कैफे कॉफी डे' के मालिक हैं, सोमवार शाम से थे लापताकर्नाटक के मंगलुरू में नेत्रावती नदी के किनारे मिला सिद्धार्थ का शव

कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक और कर्नाटर के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वी. जी. सिद्धार्थ का शव बरामद कर लिया गया है। उनका शव मंगलुरू में नेत्रावती नदी के किनारे होइज बाजार के करीब मिला है। सिद्धार्थ सोमवार शाम को रहस्यमयी तरीके से लापता हो गये थे। 

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया, 'हमने बुधवार सुबह शव बरामद की। इसकी पहचान कराया जानी बाकी है। हमने परिवार के सदस्यों को इस बारे में सूचित कर दिया है। हमारी जांच आगे भी जारी रहेगी।'

पुलिस के मुताबिक, सिद्धार्थ सोमवार दोपहर बेंगलुरू से हासन जिले में सक्लेशपुर के लिए रवाना हुए थे लेकिन उन्होंने बीच रास्ते में अपने ड्राइवर को मंगलुरू की तरफ चलने को कहा। वह आखिरी बार सोमवार रात दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी पर पुल के पास दिखे थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपने ड्राइवर से कहा था कि वह पुल के पास टहलने जा रहे हैं। जब वह नहीं लौटे तो ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। 


लापता होने की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस वीजी सिद्धार्थ की तलाश में जुट गई थी। उनकी तलाश में पुलिसकर्मियों, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे सहित करीब 200 लोग लगाये गये थे। सिद्धार्थ की खोजबीन के बीच मंगलवार को उनका एक खत भी सामने आया था जिसमें वह वित्तीय लेनदेन और बिजनेस में विफल रहने के लिए खुद को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। इस खबर के बाद सीसीडी का शेयर भी 20 प्रतिशत तक कल गिर गया था। वहीं, आयकर विभाग ने भी कहा कि उद्योगपति ने अपने और अपने प्रतिष्ठानों पर छापों के बाद कुछ आय छिपाकर रखना स्वीकार किया था।

Web Title: Body of VG Siddhartha, founder of Café Coffee Day and son-in-law of former CM SM Krishna found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे