बीएमसी कर्मचारियों को निशुल्क टीकाकरण के तीन अवसर मिलेंगे

By भाषा | Updated: February 16, 2021 00:38 IST2021-02-16T00:38:21+5:302021-02-16T00:38:21+5:30

BMC employees will get three free immunization opportunities | बीएमसी कर्मचारियों को निशुल्क टीकाकरण के तीन अवसर मिलेंगे

बीएमसी कर्मचारियों को निशुल्क टीकाकरण के तीन अवसर मिलेंगे

मुंबई, 15 फरवरी बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के प्रत्येक कर्मचारी को निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण के लिए तीन अवसर मिलेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

इसके मुताबिक, पालिका क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण संबंधी मुद्दों के लिए गठित कार्यबल की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया।

बीएमसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि अगर कोई कर्मचारी तीन बार उपलब्ध कराए गए अवसरों में भी टीका नहीं लगवाता जो उसका नाम निशुल्क टीकाकरण सूची से हटा दिया जाएगा।

वर्तमान में मुंबई में स्वास्थ्यकर्मिओं और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। इसी टीकाकरण अभियान के दौरान ही बीएमसी एवं बेस्ट के अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को भी टीका लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BMC employees will get three free immunization opportunities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे