ब्लैक फंगस : आंध्र प्रदेश के छह जिलों में कोई मामला नहीं

By भाषा | Published: September 14, 2021 11:26 PM2021-09-14T23:26:39+5:302021-09-14T23:26:39+5:30

Black fungus: No case in six districts of Andhra Pradesh | ब्लैक फंगस : आंध्र प्रदेश के छह जिलों में कोई मामला नहीं

ब्लैक फंगस : आंध्र प्रदेश के छह जिलों में कोई मामला नहीं

अमरावती, 14 सितंबर आंध्र प्रदेश के छह जिलों में ब्लैक फंगस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

सरकारी आंकड़े के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में इस संक्रमण के 38 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 4,963 लोगों के ब्लैक फंगस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले स्पताह ब्लैक फंगस संक्रमण से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में इस संक्रमण से अभी तक 450 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में फिलहाल 337 लोगों का ब्लैक फंगस संक्रमण का इलाज चल रहा है। अभी तक कुल 4,176 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 2,727 संक्रमित लोगों की सर्जरी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Black fungus: No case in six districts of Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे