आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या बढ़कर 4,925 हुई

By भाषा | Updated: September 8, 2021 23:23 IST2021-09-08T23:23:59+5:302021-09-08T23:23:59+5:30

Black fungus cases rise to 4,925 in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या बढ़कर 4,925 हुई

आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या बढ़कर 4,925 हुई

अमरावती, आठ सितंबर आंध्र प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 36 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,925 हो गयी है।

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान ब्लैक फंगस (काला कवक) के एक मरीज ने दम तोड़ दिया। राज्य में इस समय ब्लैक फंगस के 390 मरीजों का इलाज चल रहा है।

एक सप्ताह के दौरान चित्तूर जिले में 10 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई जबकि अनंतपुरमू में आठ, पूर्वी गोदावरी, प्रकाशम और गुंटूर में पांच-पांच, कुरनूल में दो और कडप्पा में ब्लैक फंगस का एक नया मामला सामने आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Black fungus cases rise to 4,925 in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे