मुजफ्फरनगर (उप्र), 10 अक्टूबर उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव से पहले भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के सहारनपुर संभाग के अध्यक्ष राजू अहलावत भाजपा में शामिल हो गये हैं ।
रविवार को भाकियू से इस्तीफा देने के बाद अहलावत ने भाजपा का दामन थाम लिया ।
उन्होंने लखनऊ में उत्तर प्रदेश इकाई के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में भगवा पार्टी की सदस्यता ली।
भाकियू उन 32 संगठनों में से एक है जो केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।