पश्चिम बंगालः बीच सड़क पर BJYM ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, कहा- नमाज पढ़ने से भी तो होती है परेशानी 

By रामदीप मिश्रा | Published: June 26, 2019 08:21 AM2019-06-26T08:21:25+5:302019-06-26T09:18:18+5:30

हावड़ा के बाली खल में मंगलवार की रात सैड़कों लोगों की मौजूदगी में हुए हनुमान चालीसा के पाठ के बाद भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार की नमाज के चलते हर बार जीटी रोड अवरुद्ध होता है।

BJYM recite Hanuman Chalisa near Bally Khal in Howrah | पश्चिम बंगालः बीच सड़क पर BJYM ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, कहा- नमाज पढ़ने से भी तो होती है परेशानी 

Photo: ANI

पश्चिम बंगाल में सियासी लड़ाई को धार्मिक रंग दिया जा रहा है। ऐसी ही तस्वीर मंगलवार रात देखने को मिली है। सूबे के हावड़ा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने जीटी रोड पर एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। यह कार्यक्रम हावड़ा जिले के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओपी के नेतृत्व में किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा के बाली खल में मंगलवार की रात सैड़कों लोगों की मौजूदगी में हुए हनुमान चालीसा के पाठ के बाद भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार की नमाज के चलते हर बार जीटी रोड अवरुद्ध होता है। इस दौरान मरीजों की मृत्यु हो जाती है, लोग समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाते। इस शुक्रवार तक नमाज पढ़ी गई है।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में हमने देखा है कि ग्रैंड ट्रंक रोड और अन्य मुख्य मार्ग नमाज के लिए शुक्रवार के दिन बंद कर दिए जाते हैं। जब तक यह जारी रहेगा तब तक हम मंगलवार के दिन सभी मुख्य मार्गों पर हनुमान मंदिरों के पास हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। इस दौरान वहीं पुलिस प्रशासन भी मौजूद है। भीड़ होने के चलते सड़क पूरी तरह से जाम हो गई और यातायात भी इस दौरान वाधित रहा।



सड़क पर जाम होने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस की सियासी लड़ाई को धार्मिक रंग दिया जाने लगा है, जिसका खामियाजा आमजन भुगत रहा है।  
 

Web Title: BJYM recite Hanuman Chalisa near Bally Khal in Howrah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे