भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट (bjp।org) के खुलने में तकनीकी दिक्कत आ रही है। बीजेपी की वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद एरर का मेसेज दिख रहा है और साइट खुल नहीं रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वेबसाइट हैक की खबर चल रही है। हालांकि अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसके अलावा यूपी की up.bjp.org और दिल्ली की delhi.bjp.org साइट भी डाउन है।
खबरों के मुताबिक ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट जारी किए गए हैं, इसमें बीजेपी की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ तस्वीरें साझा की गई। इस तस्वीरों में पीएम जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्कल के साथ दिख रहे हैं।इसके साथ ही कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया है।