MP Politics: BJP की सेंधमारी,कमलनाथ, दिग्विजय,जीतू के क्षेत्र को जोर के झटके

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: March 15, 2024 05:40 PM2024-03-15T17:40:52+5:302024-03-15T17:43:54+5:30

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस के एक गुट को खत्म करने के साथ तीन बड़े नेताओं के क्षेत्र में बड़ी सेंधमारी कर दी है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने लोटस अभियान के तहत 6000 से ज्यादा कांग्रेसियों के मन में मोदी को बसा दिया।

BJP's, strong shock to the areas of Kamal Nath, Digvijay, Jitu | MP Politics: BJP की सेंधमारी,कमलनाथ, दिग्विजय,जीतू के क्षेत्र को जोर के झटके

MP Politics: BJP की सेंधमारी,कमलनाथ, दिग्विजय,जीतू के क्षेत्र को जोर के झटके

Highlightsएमपी में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को कई झटकेबीजेपी का दावा,छह हजार कांग्रेसी अब तक भाजपा में शामिल

कभी कांग्रेस के नारे को बुलंद करने वाले पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार कांग्रेस के सीनियर लीडर पंकज सिंघवी, नगर परिषद अध्यक्ष, सरपंच, जनपद सदस्य, पार्षद और कार्यकर्ता  भाजपा के जयकारे लगा रहे हैं । मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदल जा रही है बीजेपी ने कांग्रेस को एक के बाद एक कई बड़े झटके दिए हैं।


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के गृह क्षेत्र में कांग्रेस को बड़े झटके-

बीजेपी के अभियान लोटस में आज जीतू पटवारी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह क्षेत्र इंदौर और उससे लगे महू से बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली। मालवा में यह कांग्रेस को बड़ा झटका है । इससे पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल ने बीजेपी की सदस्यता लेकर पार्टी को बड़ा झटका दे चुके है।
इंदौर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष जया तिवारी समेत कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

दिग्विजय के क्षेत्र में BJP मजबूत-
 बीजेपी दिग्विजय के क्षेत्र में भी सेंधमारी कर चुकी है। बीजेपी के अभियान के तहत राजगढ़ के सारंगपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष समेत 500 कांग्रेसी बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं। इससे पहले दिग्विजय की करीबी मोना सुस्तानी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था।

कमलनाथ के महाकौशल में भी सेंधमारी-

बीजेपी के अभियान में कमलनाथ का गढ़ भी अछूता नहीं रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने छिंदवाड़ा के सात कांग्रेसी पार्षद और चौरई विधानसभा के पूर्व विधायक गंभीर सिंह, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं को बीजेपी की सदस्यता देकर विपक्ष को बड़ा झटका दिया है।


पचौरी गुट खत्म-
 सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी ने कांग्रेस  से सिंधिया गुट खत्म करने के बाद पचौरी गुट को भी अलग कर दिया है कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी बीजेपी के रंग में रंग चुके हैं।

 महाकौशल के जबलपुर से कांग्रेस महापौर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। बीजेपी का दावा है कि बीते दो महीने में एक मौजूद महापौर, दो पूर्व सांसद, एक दर्जन से ज्यादा पूर्व विधायक, पूर्व और मौजूदा जिला अध्यक्षों समेत 6000 से ज्यादा कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ली है। हालांकि कांग्रेस यह कहकर बच रही है की जो पार्टी छोड़कर गए वह पहलसे ही निष्कासित हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में अब तक इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेसियों का दल बदल करना कांग्रेस के लिए झटके पर झटका है तो, बीजेपी का जनता को कई संदेश देने वाला है। मसलन कांग्रेसियों में मोदी की बढ़ती लोकप्रियता, कांग्रेस में कांग्रेसियों का मोह भंग होना और हर बूथ पर 370 प्लस की तरफ कदम ।
 

Web Title: BJP's, strong shock to the areas of Kamal Nath, Digvijay, Jitu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे