बग्गा केस: 'आप' दफ्तर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का भारी प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने आदेश गुप्ता को हिरासत में लिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2022 05:21 PM2022-05-06T17:21:38+5:302022-05-06T17:35:39+5:30

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग का भी उल्लंघन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को हिरासत में ले लिया है।

BJP workers & leaders protesting outside Aam Aadmi Party's office detained by Delhi Police | बग्गा केस: 'आप' दफ्तर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का भारी प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने आदेश गुप्ता को हिरासत में लिया

बग्गा केस: 'आप' दफ्तर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का भारी प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने आदेश गुप्ता को हिरासत में लिया

Highlightsप्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेडिंग का भी उल्लंघन कियाइस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

नई दिल्ली: बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मामले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। साथ ही कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग का भी उल्लंघन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को हिरासत में ले लिया है।  

बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के मामले में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने मामले की पूरी जानकारी मांगी है। मामले में शनिवार को सुनवाई होगी। इस मामले में पंजाब के एजी ने कहा कि इस पूरे मामले में सर्च वारंट पहले ही दे दिए गए थे। लेकिन फिर भी पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने रोका। 

शुक्रवार की सुबह जब पंजाब पुलिस ने तेजिंदर बग्गा को उनके आवास से गिरफ्तार कर पंजाब ले जा रही थी तो तब हरियाणा पुलिस ने उन्हें थानेसर में रोक लिया। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने बीजेपी नेता को दिल्ली पुलिस सौंप दिया। 

वहीं भाजपा के तेजिंदर बग्गा के पिता प्रीत पाल सिंह बग्गा की शिकायत पर जनकपुरी थाने में धारा 452, 365, 342, 392, 295 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें उनके बेटे की गिरफ्तारी से पहले की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई थी।

प्राथमिकी में कहा गया है कि पुरुषों का एक समूह, उनमें से कुछ हथियार लेकर उनके घर में घुस आए। उन्होंने तजिंदर बग्गा का ठिकाना पूछा और जब प्रीत पाल ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उन्होंने बग्गा और उसके परिवार की पिटाई कर दी। प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि तेजिंदर बग्गा ने पुरुषों से आग्रह किया कि वे उसे ले जाने से पहले पगड़ी पहनने दें, लेकिन वे बग्गा को ऐसे ही ले गए।
 

Web Title: BJP workers & leaders protesting outside Aam Aadmi Party's office detained by Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे