महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए पुरस्कृत शिक्षक दिसले के नाम का सुझाव देगी भाजपा: दरेकर

By भाषा | Updated: December 5, 2020 19:21 IST2020-12-05T19:21:06+5:302020-12-05T19:21:06+5:30

BJP will suggest the name of award-winning teacher Dislay for Maharashtra Legislative Council: Darekar | महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए पुरस्कृत शिक्षक दिसले के नाम का सुझाव देगी भाजपा: दरेकर

महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए पुरस्कृत शिक्षक दिसले के नाम का सुझाव देगी भाजपा: दरेकर

पुणे, पांच दिसंबर महाराष्ट्र भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्यपाल की ओर से विधान परिषद सदस्य के रूप में मनोनीत किए जाने के लिए ‘ग्लोबल टीचर’ पुरस्कार विजेता रंजीतसिंह दिसले के नाम का सुझाव देगी।

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष दरेकर ने सोलापुर जिले में स्थित दिसले के गांव जाकर उन्हें सम्मानित किया।

दिसले ने दस लाख डॉलर का ‘ग्लोबल टीचर’ पुरस्कार 2020 जीता था।

दरेकर ने दिसले के साथ हुई मुलाकात के बाद कहा कि भाजपा, राज्यपाल की ओर से मनोनीत किए जाने वाले विधान परिषद सदस्य के लिए शिक्षक के नाम का सुझाव देगी।

उन्होंने कहा, “मैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस से बात करने के बाद राज्यपाल को पत्र लिखूंगा।”

दरेकर ने यह भी कहा कि पार्टी राज्य सरकार से अनुरोध करेगी कि राज्य विधानसभा में प्रस्ताव लाकर दिसले को सम्मानित किया जाए।

सोलापुर के परितेवाड़ी में जिला परिषद प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्यरत 32 वर्षीय दिसले को बृहस्पतिवार को ‘ग्लोबल टीचर’ पुरस्कार 2020 का विजेता घोषित किया गया।

उन्हें यह पुरस्कार, लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने और भारत में ‘क्विक रिस्पॉन्स’ (क्यूआर) पाठ्यपुस्तक की शुरुआत करने के लिए दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP will suggest the name of award-winning teacher Dislay for Maharashtra Legislative Council: Darekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे